
✍️ भागीरथी यादव
राज्य शासन के मंशानुरूप कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के स्पष्ट निर्देशों के तहत जिले में अवैध रबी एवं खरीफ धान के संग्रहण व परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में राजस्व, मंडी विभाग एवं अनुविभागीय अधिकारियों की संयुक्त टीमों ने अलग-अलग तहसीलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 2112 कट्टा धान जब्त किया है।
सरायपाली में रातभर चला अभियान
विकासखंड सरायपाली अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री अनुपमा आनंद के नेतृत्व में ग्राम बारडोली में कार्रवाई करते हुए 95 कट्टा अवैध रबी धान जब्त किया गया। वहीं ग्राम चनाट में छापेमारी के दौरान 267 पैकेट रबी धान पकड़ा गया।
इसी बीच रात्रिकालीन गश्त के दौरान सरायपाली–सरसिवा मार्ग पर बगयीजोर के पास धान से लदे 5 वाहन (4 माजदा एवं 1 छोटा हाथी) को रोका गया। इन वाहनों से 750 पैकेट, लगभग 300 क्विंटल धान बरामद हुआ। सभी वाहनों को जब्त कर धान को थाना सरायपाली की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया।
पिथौरा में अवैध भंडारण का खुलासा
विकासखंड पिथौरा अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बजरंग वर्मा के नेतृत्व में ग्राम टोंगोपथरा में धनुर्जय साहू के निवास पर छापेमारी की गई, जहां लगभग 1000 कट्टा धान का अवैध संग्रहण पाया गया। जब्त धान को कृषि उपज मंडी पिथौरा के हवाले किया गया।
नियम तोड़ने वालों पर होगी और सख्ती
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासन द्वारा निर्धारित नियमों के उल्लंघन पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। अवैध धान संग्रहण और परिवहन के विरुद्ध आगे भी कड़ी और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।
यह अभियान न केवल अवैध कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में अहम कदम है, बल्कि किसानों के हितों की रक्षा और शासन की नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन का भी सशक्त संदेश देता है।






