
✍️ भागीरथी यादव
बिलासपुर। मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में अनियमितता के आरोपों को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने मतदाता सूची में नाम गलत स्थान पर दर्ज होने को गंभीर चूक बताया।
कांग्रेस ने दावा किया कि वरिष्ठ नेता विजय केशरवानी का नाम एसआईआर के दौरान गलत तरीके से भिलाई नगर निगम की मतदाता सूची में दर्शाया गया, जबकि वे वर्षों से बिलासपुर के मतदाता रहे हैं। इसे लेकर प्रतिनिधिमंडल ने प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाए।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने शिकायत को गंभीर बताते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), रायपुर से जांच कराने का आश्वासन दिया। कांग्रेस नेताओं ने एसआईआर कार्य में सुधार, सावधानी और जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की है।






