
✍️ भागीरथी यादव
दर्री।
बाबा सालासर बालाजी के प्रति अटूट श्रद्धा और गहन आस्था का अद्भुत उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब संबलपुर से सालासर धाम (जयपुर) की ओर पैदल यात्रा पर निकले अग्रबंधु श्री प्रमोद राठी जी (58 वर्ष) का मारवाड़ी युवा मंच, दर्री–जमनीपाली–जैलगांव शाखा द्वारा दर्री क्षेत्र में भव्य, श्रद्धापूर्ण और गरिमामय स्वागत किया गया।

बालाजी सुपर बाजार के सामने आयोजित इस स्वागत समारोह में समाजबंधुओं और मंच के सदस्यों की बड़ी उपस्थिति रही। पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण, तिलक और करताल-ध्वनि के साथ किए गए आत्मीय अभिनंदन ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। चारों ओर “जय बाबा सालासर बालाजी” के जयघोष गूंजते रहे।
उल्लेखनीय है कि श्री प्रमोद राठी जी संबलपुर से पैदल यात्रा प्रारंभ कर भटली में श्याम बाबा के दर्शन के पश्चात चंद्रहासिनी–रायगढ़–सक्ती–कोरबा–जमनीपाली–कटघोरा मार्ग से होते हुए सालासर धाम की ओर अग्रसर हैं। उनकी यह कठिन, लंबी और आस्था से परिपूर्ण यात्रा समाज के लिए संकल्प, विश्वास और भक्ति का सशक्त संदेश बनकर उभरी है।

इस अवसर पर मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री मनीष अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री सुमित अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक श्री विकास अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष श्री प्रतीक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री बलकिशन अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य अग्रबंधु उपस्थित रहे। सभी ने श्री राठी जी के साहस, दृढ़ संकल्प और धार्मिक भावना की मुक्तकंठ से सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान मंच द्वारा श्री प्रमोद राठी जी के भोजन एवं रात्रि विश्राम की समुचित व्यवस्था की गई, जिससे सेवा, सहयोग और सामाजिक समर्पण की भावना का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत हुआ।
समारोह के अंत में उपस्थित सभी समाजबंधुओं ने बाबा सालासर बालाजी से श्री प्रमोद राठी जी की यात्रा के सफल, सुरक्षित और मंगलमय होने की कामना की। मारवाड़ी युवा मंच परिवार ने इस पावन क्षण का साक्षी बनकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया और भविष्य में भी ऐसे धार्मिक व सामाजिक आयोजनों के आयोजन का संकल्प दोहराया।






