
✍️ भागीरथी यादव
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शनिवार, 13 दिसंबर को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सुपेला अंडर ब्रिज के पास एक बोरी से तेज बदबू आने पर आसपास के लोगों ने सुपेला पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरी खुलवाई, तो भीतर एक महिला की सड़ी-गली लाश देख सभी स्तब्ध रह गए।
शव काफी पुराना बताया जा रहा है और उसमें कीड़े लग चुके थे। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
शरीर पर मिले टैटू और आभूषण बने पहचान की उम्मीद
पुलिस को मृत महिला के शरीर पर कई टैटू, गोदना और आभूषण मिले हैं, जिनके आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है। दुर्ग पुलिस ने महिला की पहचान के लिए सार्वजनिक रूप से विवरण जारी किया है।
पुलिस द्वारा जारी पहचान विवरण
मृतका की अनुमानित आयु: 30 से 35 वर्ष
बाएं हाथ पर “महादेव त्रिशूल” लिखा हुआ, साथ में 07 स्टार
महादेव के नीचे “लखन, सुरेश, B M, आरती” का गोदना
बाएं हाथ की तर्जनी उंगली के पीछे अंग्रेजी अक्षर “A” का टैटू
बायीं कलाई में काला धागा, 03 सफेद-आसमानी चूड़ियां
दायीं कलाई में 01 आसमानी-सफेद चूड़ी
दोनों पैरों के अंगूठों में लोहे की रिंग
दाहिने कान में टॉप्स
पहनावे में फिरोजा रंग का पेटीकोट
पुलिस की अपील
यदि किसी को इन चिन्हों के आधार पर महिला की पहचान से संबंधित कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत
नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर – 8878505555
या
थाना प्रभारी, सुपेला – 7988522909
पर संपर्क करने की अपील की गई है।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और जल्द ही इस रहस्यमय मौत से पर्दा उठाने का दावा कर रही है।






