
✍️ भागीरथी यादव
बलरामपुर-रामानुजगंज।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में राजस्व व्यवस्था से जुड़ा बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। भुईयां पोर्टल में अवैध छेड़छाड़ कर शासकीय व निजी भूमि को अपने परिवार के नाम दर्ज कराने वाले पटवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
आरोप है कि पटवारी अजेंद्र टोप्पो और कंप्यूटर ऑपरेटर वीरेंद्र गुप्ता ने साजिश के तहत भुईयां पोर्टल के राजस्व अभिलेखों में कूटरचना की। करीब 29.008 हेक्टेयर भूमि के रिकॉर्ड में हेरफेर कर धान बिक्री के लिए परिवार के सदस्यों के नाम फर्जी तरीके से दर्ज कर आर्थिक लाभ उठाया गया।
शिकायत मिलते ही जांच कराई गई, जिसमें फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई। पुलिस ने चौकी डवरा में मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है कि मामले की आगे भी जांच जारी है और अन्य संलिप्त लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।






