
✍️ भागीरथी यादव
गुजरात के बनासकांठा जिले के दांता तालुका स्थित पडलिया गांव में शनिवार को हालात उस वक्त बेकाबू हो गए, जब करीब 500 लोगों की भीड़ ने पुलिस, वन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया। वन क्षेत्र में नर्सरी और पौधारोपण कार्य के दौरान हुई इस हिंसा में कुल 47 सरकारी अधिकारी घायल हो गए।
हमलावरों ने पत्थरबाजी के साथ तीर-कमान का भी इस्तेमाल किया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घायलों में से 36 को अंबाजी और 11 को पालनपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने हमले के पीछे की वजहों की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।








