
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड द्वारा 8 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक विशेष गतिविधियों और प्रतियोगिताओं की भव्य श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इस आयोजन के तहत प्रदेश के विभिन्न प्रमुख पर्यटन स्थलों, रिसॉर्ट्स एवं पर्यटन बोर्ड के प्रधान कार्यालय रायपुर में विविध रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है।
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड द्वारा 19 दिसंबर 2025 को सरगुजा जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट स्थित करमा रिसॉर्ट में लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 7 हजार रुपये नकद, द्वितीय स्थान पर 5 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर 3 हजार रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र भी भेंट किए जाएंगे।
पर्यटन बोर्ड ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान लिए गए छायाचित्रों और वीडियो को छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की प्रचार सामग्री एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। इससे प्रतिभागियों को राज्य ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा पहचान दिलाने का अवसर मिलेगा।
यह आयोजन न केवल छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोककला और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी नई गति प्रदान करेगा। पर्यटन बोर्ड ने राज्य के युवाओं, कलाकारों, पर्यटकों और आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी मोबाइल नंबर +91-93991-61360 पर संपर्क कर सकते हैं।






