
✍️ भागीरथी यादव
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले शीतकालीन सत्र में सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन एवं इंसीनरेटर खरीदी में हुई कथित अनियमितताओं का मुद्दा जोरदार ढंग से उठा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने प्रश्नकाल के दौरान सरकार का ध्यान इस गंभीर विषय की ओर आकृष्ट किया।
कौशिक ने आरोप लगाया कि सूचिता योजना के तहत करोड़ों रुपये खर्च कर शासकीय स्कूलों में लगाई गई मशीनें पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लापरवाही की भेंट चढ़ गईं। कई मशीनें शुरू से ही खराब रहीं, तो कई कुछ समय बाद अनुपयोगी हो गईं, जिससे छात्राएं आज भी बुनियादी स्वच्छता सुविधाओं से वंचित हैं।
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। कौशिक ने इसे बालिकाओं के स्वास्थ्य और सम्मान से जुड़ा गंभीर विषय बताते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की।








