
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मोहन नगर थाना क्षेत्र के जयंती नगर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 15 वर्षीय स्कूली छात्रा दिशा माथनकर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से परिवार गहरे सदमे में है और पूरे इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय दिशा घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटकी मिली। परिजनों ने जैसे ही यह दृश्य देखा, उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मोहन नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस मामले में सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना से पहले छात्रा सामान्य व्यवहार में थी और घर में किसी तरह के विवाद की तत्काल पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि दिशा पढ़ाई में मेहनती थी, हालांकि हाल के दिनों में वह कुछ तनाव में नजर आ रही थी। परिवार और परिचितों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किस कारण मानसिक दबाव में थी।
पुलिस स्कूल से जुड़े पहलुओं, पढ़ाई के दबाव और अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।






