
रायपुर। ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत रायपुर पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग और ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर ठगी करने वाले 6 अंतर्राज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग 5 प्रकरणों में यह कार्रवाई करते हुए बड़ी ठगी का खुलासा किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने फर्जी कंपनियों और बैंक खातों के जरिए लोगों को मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी की। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ देश के कई राज्यों के थानों और साइबर सेल में पहले से मामले दर्ज हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:
1. जयंत अहिरवार – सीहोर, मध्यप्रदेश
2. सुहैल अहमद – पन्ना, मध्यप्रदेश
3. विपुल पाटने – बांद्रा, मुंबई (हाल मुकाम नागपुर)
4. पूनमचंद्र वर्मा – जूनी इंदौर, मध्यप्रदेश
5. कल्लू मंसूरी – जूनी इंदौर, मध्यप्रदेश
6. शोएब अख्तर – छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
रायपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऑनलाइन निवेश और पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर होने वाली ठगी से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।








