
✍️ भागीरथी यादव
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में हुए दिल दहला देने वाले ट्रिपल मर्डर केस का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस जघन्य वारदात का मास्टरमाइंड मृतक दंपती का सौतेला बेटा आलोक उर्फ सूरज पटेल निकला, जिसने प्रॉपर्टी विवाद और जन्मदिन पर थप्पड़ मारने की रंजिश में अपने ही पिता-सौतेली मां की हत्या की साजिश रची।

पुलिस के मुताबिक आलोक ने 5 लाख रुपये की सुपारी देकर अपने पिता राजेंद्र पटेल (40) और सौतेली मां रूपा पटेल की हत्या कराई। वारदात की रात आरोपी कुल्हाड़ी, वसूला और अन्य हथियारों के साथ घर पहुंचे और सोते समय हमला कर दिया। हमले में राजेंद्र पटेल और नौकरानी सीमा बैगा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल रूपा पटेल ने जबलपुर में इलाज के दौरान पांचवें दिन दम तोड़ दिया।
इस हत्याकांड में आलोक पटेल के साथ देवेंद्र सोनवानी, छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले का निवासी सक्षम केशरवानी और दो नाबालिग शामिल थे। शुरुआत में आलोक ने खुद को निर्दोष दिखाने की कोशिश की, लेकिन बयान बदलने पर पुलिस को शक हुआ। सख्त पूछताछ में उसने पूरी साजिश कबूल कर ली।

एसपी मोती उर रहमान ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिए गए हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां तीन को जेल और दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
यह वारदात लालच, गुस्से और टूटते पारिवारिक रिश्तों की खौफनाक मिसाल बन गई है।






