
✍️ भागीरथी यादव
सिर-पीठ पर चोट के निशान, नाक से बह रहा था खून; समाज ने जताई हत्या की आशंका
रामानुजगंज। सनावाल थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिशूली में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक बैगा समाज के व्यक्ति का शव उसके ही घर के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान लल्लू पंडो (52) के रूप में हुई है, जो गांव में अकेले रहकर जीवन यापन कर रहा था।
ग्रामीणों के अनुसार, सुबह जब उन्होंने लल्लू पंडो के घर का दरवाजा अंदर से बंद देखा, तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। पास जाकर देखने पर घर के बाहर औंधे मुंह पड़े शव को देखकर गांव में हड़कंप मच गया। शव के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, नाक से खून बह रहा था, वहीं कमर और पीठ पर भी चोटें पाई गईं, जिससे मामला संदिग्ध हो गया।
सूचना मिलते ही सनावाल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। घटनास्थल पर पंडो समाज के ब्लॉक सचिव हीरालाल पंडो भी पहुंचे। उन्होंने इस घटना को हत्या करार देते हुए निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है। समाज के लोगों में घटना को लेकर आक्रोश और भय का माहौल है।
थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज ने बताया कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को भी बुलाया गया है।
फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि लल्लू पंडो की मौत हादसा है, आत्महत्या या फिर सुनियोजित हत्या। गांव में पसरे सन्नाटे के बीच सभी की निगाहें अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच पर टिकी हैं।






