कबीरधाम में बायसन शिकार का सनसनीखेज खुलासा, दो शिकारी गिरफ्तार, लापरवाही पर बीट गार्ड निलंबित

 

✍️ भागीरथी यादव 

 

कबीरधाम।

जिले में वन्य जीव संरक्षण पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मंगलवार को सामने आए दो बायसन के शिकार के मामले में वन विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं विभागीय लापरवाही मानते हुए संबंधित क्षेत्र के बीट गार्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले का खुलासा वन मंडल अधिकारी निखिल अग्रवाल ने डिवीजन कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।

डीएफओ निखिल अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को कवर्धा वन परिक्षेत्र के बोकरखार जंगल अंतर्गत बीट क्रमांक 47 में दो बायसन की संदिग्ध मौत की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों बायसन की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

आरोपियों की धरपकड़ के लिए अचानकमार टाइगर रिजर्व से डॉग स्क्वायड की मदद ली गई। सघन जांच और तलाशी अभियान के बाद दो जीजा-साला—दसरु और कुंवर सिंह—को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से करंट लगाने में प्रयुक्त जीआई तार, कुल्हाड़ी, पूर्व में शिकार किए गए जंगली सूअर का मांस, दांत तथा मोर के पैर बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

 

वन मंडल अधिकारी ने इस मामले में विभागीय जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित क्षेत्र के बीट गार्ड अनिल राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वन्य प्राणियों की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

गौरतलब है कि इससे पहले 21 नवंबर को चिल्फी वन परिक्षेत्र के बाहनाखोदरा बीट क्रमांक 333 में भी एक सप्ताह के भीतर दो बायसन का शिकार किया गया था। उस मामले में वन विभाग ने साल्हेवारा के पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश अभी जारी है। साथ ही चिल्फी रेंजर को कारण बताओ नोटिस जारी कर विभागीय जांच भी शुरू की गई है।

 

करीब 1582 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र वाले कबीरधाम जिले में बाघ, तेंदुआ, भालू, हिरण सहित कई दुर्लभ वन्य प्राणी पाए जाते हैं। इसके बावजूद लगातार सामने आ रहे शिकार के मामलों ने वन्य जीव सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है और प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।

  • Related Posts

    नशे के खिलाफ मनेंद्रगढ़ पुलिस का सख्त संदेश, थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने युवाओं को दिखाई सही राह

    ✍️ भागीरथी यादव     कार्रवाई के साथ समझाइश, नशामुक्त समाज की ओर बड़ा कदम एमसीबी | मनेंद्रगढ़ जिले में बढ़ते नशे के जाल को तोड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह के निर्देश पर मनेंद्रगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ व्यापक और निर्णायक अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान का उद्देश्य केवल अवैध गांजा, नशीले इंजेक्शन और टैबलेट जैसे मादक पदार्थों पर रोक लगाना नहीं, बल्कि नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं को सही दिशा दिखाकर उनका भविष्य संवारना भी है। सिटी कोतवाली प्रभारी दीपेश सैनी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिस की भूमिका केवल कार्रवाई तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं की ऊर्जा और संभावनाओं को नष्ट कर देता है, इसलिए पुलिस युवाओं को इस दलदल से बाहर निकालने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने आम नागरिकों से भी इस अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की। बीती रात सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चिन्हित नशे के अड्डों पर दबिश दी। इस दौरान मौके पर नशीले पदार्थों का सेवन करते पाए गए युवाओं को पकड़ा गया। पुलिस ने सख्त लहजे में समझाइश देते हुए उन्हें उठक-बैठक कराई, नशे से दूर रहने की चेतावनी दी और भविष्य में दोबारा इस तरह की गतिविधियों में शामिल न होने का संकल्प दिलाकर छोड़ा। अभियान के तहत दर्जनों नशेड़ियों की पहचान की गई है, जिन पर आगे भी पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर उनके परिजनों को भी काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी युवा नशीले पदार्थों का सेवन करते नजर आएं या अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तत्काल सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ को सूचित करें, ताकि समय रहते उन्हें नशे के अंधकार से बाहर निकाला जा सके। पुलिस का साफ संदेश है— “कार्रवाई के साथ समझाइश, और समाज के सहयोग से ही नशामुक्त मनेंद्रगढ़ संभव है।”

    डी. वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मनेंद्रगढ़ में पराक्रम दिवस और वसंत पंचमी का प्रेरणादायी उत्सव

    ✍️ भागीरथी यादव   देशभक्ति, ज्ञान और संस्कारों की त्रिवेणी में सराबोर हुआ विद्यालय परिसर एमसीबी | मनेंद्रगढ़   मनेंद्रगढ़ शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में पराक्रम दिवस और वसंत पंचमी का आयोजन अत्यंत गरिमामय, भावपूर्ण एवं उत्साह से परिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति की गूंज और ज्ञान की साधना से आलोकित नजर आया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं भारत माता के वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ किया गया। इसके पश्चात शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। पराक्रम दिवस पर कक्षा छठवीं की छात्रा तनीषा ने नेताजी के अद्वितीय व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन साहस, त्याग, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की जीवंत मिसाल है। उन्होंने नेताजी के प्रसिद्ध उद्घोष “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” को केवल नारा नहीं, बल्कि राष्ट्र के लिए सर्वस्व अर्पण करने का संकल्प बताया। वसंत पंचमी के पावन अवसर पर कक्षा सातवीं की छात्रा अक्षरा ने माँ सरस्वती के चरणों में संस्कृत श्लोकों का सस्वर वाचन किया, जिसका भावार्थ शिक्षिका त्रिवेणी पैकरा ने सरल हिंदी में प्रस्तुत किया। वहीं कक्षा चौथी के छात्रों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए वसंत पंचमी को ज्ञान, सृजन और नवचेतना का उत्सव बताया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. बसंत कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन विद्यालय परिवार के लिए प्रेरणा और गौरव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वसंत पंचमी केवल ऋतु परिवर्तन का पर्व नहीं, बल्कि शिक्षा, संस्कार और विवेक की साधना का अवसर है। साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से साहस, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेने का आह्वान किया। संस्था की निदेशिका श्रीमती पूनम सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ज्ञान और पराक्रम का समन्वय ही सशक्त राष्ट्र की आधारशिला है। उन्होंने विद्यार्थियों से माँ सरस्वती से सद्बुद्धि और नेताजी से निडरता, आत्मविश्वास एवं देशप्रेम की प्रेरणा ग्रहण करने का संदेश दिया। विशेष प्रातः सभा के समापन पश्चात विद्यार्थियों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। माँ सरस्वती की कृपा और नेताजी के आदर्शों को आत्मसात करने के संकल्प के साथ यह भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ।

    अन्य खबरे

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत

    नशे के खिलाफ मनेंद्रगढ़ पुलिस का सख्त संदेश, थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने युवाओं को दिखाई सही राह

    नशे के खिलाफ मनेंद्रगढ़ पुलिस का सख्त संदेश, थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने युवाओं को दिखाई सही राह

    डी. वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मनेंद्रगढ़ में पराक्रम दिवस और वसंत पंचमी का प्रेरणादायी उत्सव

    डी. वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मनेंद्रगढ़ में पराक्रम दिवस और वसंत पंचमी का प्रेरणादायी उत्सव

    कोरबा में आदिवासी अस्मिता की लड़ाई तेज़, रांगटा कोल माइंस के खिलाफ 14वें दिन भी अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी

    कोरबा में आदिवासी अस्मिता की लड़ाई तेज़, रांगटा कोल माइंस के खिलाफ 14वें दिन भी अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी

    रायपुर में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन को मिलेगी रफ्तार, खुलेंगे 5 नए मॉडल रजिस्ट्री कार्यालय

    रायपुर में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन को मिलेगी रफ्तार, खुलेंगे 5 नए मॉडल रजिस्ट्री कार्यालय

    सरगुजा में सट्टा साम्राज्य का पर्दाफाश: महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ कुख्यात सटोरिया आयुष उर्फ दीप सिन्हा

    सरगुजा में सट्टा साम्राज्य का पर्दाफाश: महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ कुख्यात सटोरिया आयुष उर्फ दीप सिन्हा