
सुशील जायसवाल
कोरबा।
हाथी हमले में मृत हुई महिला मीना बाई के पति राम कुमार (36 वर्ष) को प्रशासन की ओर से तात्कालिक सहायता प्रदान की गई। यह सहायता राशि ₹25,000 की थी, जो डीएफओ कुमार निशांत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार के हाथों सौंपी गई।
इस अवसर पर अधिकारियों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वन विभाग एवं जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शासन की ओर से नियमानुसार आगे की सहायता एवं मुआवजा प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की जाएगी।
प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की कि हाथियों की आवाजाही वाले क्षेत्रों में सतर्कता बरतें तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचना दें, ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।






