
जांजगीर-चाम्पा।
अकलतरा पुलिस ने नेशनल हाइवे-49 पर ट्रक चालक से हुई 85 हजार रुपये की लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए स्कोर्पियो सवार तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कड़ी मेहनत और तकनीकी जांच के बाद आरोपियों को दबोचा गया, जिन्हें मेडिकल जांच, पूछताछ और बयान के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन साहू, आसिफ उर्फ छोटू खान और प्रियांशु गांगुली के रूप में हुई है। तीनों आरोपी बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 10 हजार रुपये नगद, एक चाकू, लोहे की रॉड और वारदात में इस्तेमाल स्कोर्पियो वाहन को जब्त किया है।
150 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले, तब जाकर खुला राज
इस लूटकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। आरोपियों की पहचान और मूवमेंट ट्रैक करने के लिए 150 से अधिक CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले गए। लगातार तकनीकी विश्लेषण और फील्ड इनपुट के आधार पर आखिरकार पुलिस ने बदमाशों तक पहुंच बनाई।
राजस्थान के ट्रक ड्राइवर को बनाया था निशाना
पीड़ित ट्रक चालक रतन नायक (राजस्थान निवासी) ने पुलिस को बताया कि वह चाम्पा से माल लोड कर गुजरात जा रहा था। ट्रक के टूल बॉक्स में टाइल्स-पत्थर की डिलीवरी के किराए के 85 हजार रुपये रखे हुए थे। जैसे ही ट्रक NH-49 ओवरब्रिज पर पहुंचा, स्कोर्पियो सवार बदमाशों ने रास्ता रोककर उसे धमकाया और नगदी लूटकर फरार हो गए।
BNS की धाराओं में मामला दर्ज
अकलतरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 309(4), 296, 115(2) और 3(5) के तहत कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि इस त्वरित कार्रवाई से हाईवे पर अपराध करने वाले असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश दिया गया है।
👉 पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच से एक बार फिर साबित हुआ कि अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हों, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते।






