
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छत्तीसगढ़)।
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से एक सनसनीखेज और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। घाघरा स्थित सीएएफ कैंप में रविवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब 17वीं बटालियन के एक जवान ने अपने ही साथी जवान को गोली मार दी। अचानक हुई इस फायरिंग से पूरे कैंप में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल जवान सोनवीर जाट, निवासी उत्तर प्रदेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जवान की मौत की खबर मिलते ही कैंप सहित विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।
बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला आरोपी जवान अरविंद गौतम, निवासी उत्तर प्रदेश है। घटना के तुरंत बाद अन्य जवानों ने आरोपी को काबू में लेकर हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में दोनों जवानों के बीच पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है, जो इस खूनी वारदात की वजह बनी।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कैंप में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि विवाद किस बात को लेकर था और हथियार का इस्तेमाल कैसे किया गया।
मृतक जवान के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा बलों के भीतर आपसी तनाव और अनुशासन से जुड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।






