
✍️ भागीरथी यादव
पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या की, फिर खेत में कर ली आत्महत्या दो साल पहले हुई थी शादी, गांव में पसरा मातम
बेमेतरा जिले से एक खौफनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के देवरबीजा चौकी अंतर्गत सलधा मजगांव में एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी, फिर खुद खेत में जाकर आत्महत्या कर ली। एक ही परिवार में दो-दो मौतों से पूरे इलाके में हड़कंप और मातम का माहौल है।
दो शव मिलने से गांव में मची अफरा-तफरी
बुधवार सुबह जब ग्रामीणों ने खेत में युवक का शव देखा, तो खबर आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही देवरबीजा पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान गांव के एक मकान से महिला का शव भी बरामद हुआ। इसके बाद मामला दोहरी मौत में बदल गया।
मृतक दंपति की पहचान
पुलिस ने मृतकों की पहचान सालिक साहू और उसकी पत्नी सावित्री साहू के रूप में की है। दोनों की शादी महज दो वर्ष पूर्व हुई थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पति सालिक साहू ने पहले अपनी पत्नी सावित्री की गला दबाकर हत्या की और फिर खेत में जाकर खुदकुशी कर ली।
घरेलू विवाद की आशंका
पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि यह घटना पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद का नतीजा हो सकती है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो सकेगी।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में
देवरबीजा चौकी पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।
एसडीओपी बेमेतरा कौशल्या साहू ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
गांव में पसरा सन्नाटा
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा और शोक का माहौल है। लोग स्तब्ध हैं कि महज दो साल पहले शादी के बंधन में बंधा यह दंपति इस तरह मौत के आगोश में चला गया।






