
रायपुर।
राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र से दोस्ती को कलंकित कर देने वाली एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। मामूली-सी बात पर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने अपने ही दोस्त की जान ले ली। इस खौफनाक घटना का LIVE VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।

घटना 23 और 24 दिसंबर 2025 की दरम्यानी रात की है। कचना स्थित साहू दूध डेयरी में काम करने वाले सनी साहू और दुर्गेश सतनामी आपस में गहरे दोस्त थे और उसी डेयरी परिसर में साथ रहते थे। रात के समय दोनों पहले से शराब के नशे में थे और दोबारा शराब पी रहे थे।
लाइव वीडियो
इसी दौरान दुर्गेश खाने के लिए भजिया लेकर आया। भजिया ठंडी होने की मामूली बात पर सनी साहू ने विवाद शुरू कर दिया। नशे और गुस्से में बहस इतनी बढ़ गई कि सनी साहू ने पास पड़ी लोहे की रॉड उठाकर दुर्गेश के सिर पर जानलेवा वार कर दिया। गंभीर चोट लगते ही दुर्गेश मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।
अस्पताल में टूटा आरोपी, लेकिन तब तक हो चुकी थी मौत
घटना के बाद आरोपी खुद घायल दोस्त को लेकर मेकाहारा अस्पताल पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी अस्पताल परिसर में शव के पास बैठकर फूट-फूटकर रोता रहा और अपने किए पर पछतावा जताता रहा।
इस पूरी वारदात का LIVE VIDEO सामने आने के बाद मामला और भी सनसनीखेज हो गया है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में खम्हारडीह थाना पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सनी साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी जब्त कर ली है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
मृतक-आरोपी का परिचय
आरोपी: सनी साहू (22 वर्ष), पिता – राजेश साहू, निवासी – दुर्गा चौक, शनि मंदिर के पास, थाना खम्हारडीह
मृतक: दुर्गेश सतनामी (40 वर्ष), पिता – मोहन सतनामी, निवासी – कचना क्षेत्र, थाना खम्हारडीह
शराब और गुस्से ने मिटा दी दोस्ती
पुलिस के अनुसार दोनों युवक अच्छे दोस्त थे और साथ काम करते थे। लेकिन शराब के नशे और क्षणिक गुस्से ने दोस्ती को खून में बदल दिया। पुलिस अब वायरल LIVE VIDEO की सत्यता और उसके स्रोत की भी गहन जांच कर रही है।
👉 यह घटना एक बार फिर चेतावनी है कि नशा और छोटी-सी बात पर हुआ विवाद कितनी बड़ी त्रासदी में बदल सकता है।





