ठंडी भजिया बनी मौत की वजह! रायपुर में शराब के नशे ने छीनी दोस्त की जान, LIVE VIDEO ने मचाया हड़कंप

✍️ भागीरथी यादव

 

रायपुर।

राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र से दोस्ती को कलंकित कर देने वाली एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। मामूली-सी बात पर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने अपने ही दोस्त की जान ले ली। इस खौफनाक घटना का LIVE VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।

सीसीटीवी फुटेज

घटना 23 और 24 दिसंबर 2025 की दरम्यानी रात की है। कचना स्थित साहू दूध डेयरी में काम करने वाले सनी साहू और दुर्गेश सतनामी आपस में गहरे दोस्त थे और उसी डेयरी परिसर में साथ रहते थे। रात के समय दोनों पहले से शराब के नशे में थे और दोबारा शराब पी रहे थे।

लाइव वीडियो

इसी दौरान दुर्गेश खाने के लिए भजिया लेकर आया। भजिया ठंडी होने की मामूली बात पर सनी साहू ने विवाद शुरू कर दिया। नशे और गुस्से में बहस इतनी बढ़ गई कि सनी साहू ने पास पड़ी लोहे की रॉड उठाकर दुर्गेश के सिर पर जानलेवा वार कर दिया। गंभीर चोट लगते ही दुर्गेश मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।

अस्पताल में टूटा आरोपी, लेकिन तब तक हो चुकी थी मौत

घटना के बाद आरोपी खुद घायल दोस्त को लेकर मेकाहारा अस्पताल पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी अस्पताल परिसर में शव के पास बैठकर फूट-फूटकर रोता रहा और अपने किए पर पछतावा जताता रहा।

इस पूरी वारदात का LIVE VIDEO सामने आने के बाद मामला और भी सनसनीखेज हो गया है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में खम्हारडीह थाना पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सनी साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी जब्त कर ली है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

मृतक-आरोपी का परिचय

आरोपी: सनी साहू (22 वर्ष), पिता – राजेश साहू, निवासी – दुर्गा चौक, शनि मंदिर के पास, थाना खम्हारडीह

मृतक: दुर्गेश सतनामी (40 वर्ष), पिता – मोहन सतनामी, निवासी – कचना क्षेत्र, थाना खम्हारडीह

शराब और गुस्से ने मिटा दी दोस्ती

पुलिस के अनुसार दोनों युवक अच्छे दोस्त थे और साथ काम करते थे। लेकिन शराब के नशे और क्षणिक गुस्से ने दोस्ती को खून में बदल दिया। पुलिस अब वायरल LIVE VIDEO की सत्यता और उसके स्रोत की भी गहन जांच कर रही है

👉 यह घटना एक बार फिर चेतावनी है कि नशा और छोटी-सी बात पर हुआ विवाद कितनी बड़ी त्रासदी में बदल सकता है।

  • Related Posts

    धान खरीदी में बड़ी लापरवाही पर प्रशासन का सख्त प्रहार निलंबित देखे आदेश

    ✍️ भागीरथी यादव   पखांजूर SDM ने दो नोडल पटवारियों को किया निलंबित, मचा हड़कंप** पखांजूर | कांकेर (छ.ग.) धान खरीदी व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए पखांजूर प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। गंभीर अनियमितताओं और कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में पखांजूर एसडीएम ने धान खरीदी केंद्रों में नोडल अधिकारी के रूप में तैनात दो पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चारगांव और उदनपुर धान खरीदी केंद्रों में तैनात नोडल अधिकारियों ने बिना मौके पर पहुंचे, बिना भौतिक सत्यापन किए ही धान टोकन का सत्यापन कर दिया। इतना ही नहीं, समिति में मौजूद पुराने बोरों के स्टॉक की फोटो अपलोड कर नियमों का खुला उल्लंघन किया गया। ID दूसरों को सौंपने का गंभीर आरोप एसडीएम द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि दोनों अधिकारियों ने अपनी सरकारी आईडी अन्य व्यक्तियों को दे दी थी, जिसके माध्यम से खरीदी से जुड़ी प्रविष्टियां कराई गईं। यह कृत्य सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 तथा धान खरीदी नीति 2025-26 का गंभीर उल्लंघन माना गया है। निलंबित अधिकारी आशीष पवार – हल्का पटवारी (ह.नं. 03, चारगांव) चारगांव धान खरीदी केंद्र के नोडल अधिकारी आकाश कश्यप – हल्का पटवारी (ह.नं. 06, केसेकोड़ी) उदनपुर धान खरीदी केंद्र के नोडल अधिकारी प्रशासन ने की वैकल्पिक व्यवस्था धान खरीदी कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए प्रशासन ने तत्काल वैकल्पिक नियुक्तियां की हैं— चारगांव केंद्र का अतिरिक्त प्रभार पटवारी सतीश कुमार को केसेकोड़ी केंद्र का अतिरिक्त प्रभार पटवारी अशोक कुमार दीपक को सौंपा गया है। निलंबन अवधि के दौरान दोनों पटवारियों का मुख्यालय तहसील कार्यालय पखांजूर (कानून-गो शाखा) निर्धारित किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। संदेश साफ: लापरवाही बर्दाश्त नहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से धान खरीदी व्यवस्था में गड़बड़ी करने वालों में हड़कंप मच गया है। एसडीएम की सख्त पहल ने साफ संदेश दे दिया है कि धान खरीदी जैसे संवेदनशील कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    ✍️ भागीरथी यादव   मैनपुर | उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। अखिल भारतीय बाघ गणना 2026 के दौरान एंटी-पोचिंग टीम ने अवैध शिकार में लिप्त तीन आरोपियों को भरमार बंदूक सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी 2026 को सुबह करीब 9 बजे दक्षिण उदंती (कोर क्षेत्र) के नागेश बीट में गश्त के दौरान परिसर रक्षी ने छह लोगों को अवैध रूप से भरमार बंदूक लेकर जंगल में घूमते देखा। तत्काल सूचना मिलने पर एंटी-पोचिंग टीम ने घेराबंदी कर एक आरोपी राजमन पिता कन्हैया यादव को मौके पर पकड़ लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी 13 से 16 जनवरी 2026 के बीच उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में अवैध शिकार के उद्देश्य से सक्रिय थे। 16 जनवरी को गोमारझरी नाला में पानी पीने आए तीन जंगली सूअरों में से एक को आरोपी गुप्ताराम ने भरमार बंदूक से गोली मारकर शिकार किया। बाद में जंगली सूअर को प्लास्टिक बोरी में भरकर कांवर के माध्यम से अपने गांव ले जाया गया और मांस का आपस में बंटवारा किया गया। 20 जनवरी 2026 को वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर गुप्ताराम को भूतबेड़ा बाजार से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके घर से भरमार बंदूक, 3.100 किलोग्राम जंगली सूअर का कच्चा मांस, भालू का पंजा, बंदूक बनाने के कलपुर्जे, लोहे के छर्रे, कुल्हाड़ी, हंसिया सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। वहीं आरोपी भादुराम के घर से खरगोश फंदा, क्लच वायर का फंदा और अन्य शिकार उपकरण बरामद किए गए। इस मामले में वन विभाग ने अज्ञात पीओआर क्रमांक 51/09 दिनांक 15.01.2026 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। विवेचना अधिकारी वनपाल एवं सहायक परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह सोनवानी द्वारा तीनों आरोपियों— गुप्ताराम पिता फरसराम (42 वर्ष), भादुराम पिता बीकोराम (40 वर्ष) और राजमन पिता कन्हैया (30 वर्ष)—को गिरफ्तार कर 22 जनवरी 2026 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, गरियाबंद के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर तीनों आरोपियों को 13 दिन के न्यायिक रिमांड पर जिला जेल गरियाबंद भेज दिया गया है। प्रकरण में शामिल उड़ीसा राज्य के तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस पूरी कार्रवाई में वन विभाग के साथ-साथ गरियाबंद पुलिस साइबर सेल, एंटी-पोचिंग दल और क्षेत्रीय वन अमले का सराहनीय योगदान रहा। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अवैध शिकार और घुसपैठ के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

    अन्य खबरे

    धान खरीदी में बड़ी लापरवाही पर प्रशासन का सख्त प्रहार निलंबित देखे आदेश

    धान खरीदी में बड़ी लापरवाही पर प्रशासन का सख्त प्रहार निलंबित देखे आदेश

    तिल्दा-नेवरा में 15 दिवसीय रात्रीकालीन क्रिकेट स्पर्धा का भव्य समापन, महिला वर्ग में मुंगेली और पुरुष वर्ग में स्टार MJ ने मारी बाज़ी

    तिल्दा-नेवरा में 15 दिवसीय रात्रीकालीन क्रिकेट स्पर्धा का भव्य समापन, महिला वर्ग में मुंगेली और पुरुष वर्ग में स्टार MJ ने मारी बाज़ी

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले