
बिलासपुर। शहर में देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां बीच सड़क पर युवक–युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा करीब एक घंटे तक चलता रहा। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवती सड़क पर हंगामा करते हुए युवक को लगातार थप्पड़ मारती रही और वाहनों के सामने कूदकर जान देने की धमकी देती रही। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आधी रात युवक और युवती के बीच अचानक विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते सड़क पर तमाशे में बदल गया। युवती गुस्से में आकर कभी युवक पर हाथ उठाती तो कभी दौड़ती हुई वाहनों के सामने जाकर आत्महत्या की धमकी देने लगती। इस दौरान युवक लगातार उसे समझाने और मनाने की कोशिश करता नजर आया।
🚨 शराब के नशे में थे दोनों
जानकारी के अनुसार, युवक तालापारा का निवासी है, जबकि युवती भी उसी मोहल्ले में रहती है। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले युवती अपने एक परिचित की महिला के साथ कोनी रोड गई थी, जहां युवक भी मौजूद था। उस समय युवक शराब के नशे में था और युवती भी नशे की हालत में बताई जा रही है।
❗ छेड़छाड़ का शक, फिर खुली सच्चाई
जब राहगीरों ने युवती को इस तरह सड़क पर हंगामा करते और युवक को थप्पड़ मारते देखा, तो उन्हें लगा कि युवक युवती से छेड़छाड़ कर रहा है। इसी संदेह के चलते कुछ युवकों ने पुलिस को सूचना दी। हालांकि, बाद में सामने आया कि दोनों आपसी विवाद में ड्रामा कर रहे थे।
🎥 थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल
घटना के दौरान मौजूद लोगों ने युवती द्वारा युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवती युवक पर हाथ उठाती है और दोनों सड़क पर हंगामा करते हैं।






