
बजाज फाइनेंस की महिला कर्मचारी गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी के जेवरात को बिना किसी वैध दस्तावेज के गिरवी रखना बजाज फाइनेंस की महिला कर्मचारी को भारी पड़ गया। पुलिस ने इस गंभीर लापरवाही और नियमों की अनदेखी के मामले में महिला फाइनेंस कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है। परसुराम नगर पुरैना निवासी एक महिला के घर से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात को चोरों ने तेलीबांधा स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखा था। हैरानी की बात यह रही कि कंपनी की महिला कर्मचारी ने बिना किसी वैध दस्तावेज के इन जेवरात को स्वीकार कर लिया।
पहले ही पकड़े जा चुके हैं चोर
पुलिस जांच में सामने आया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी आशीष नेताम और एक नाबालिग को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि चोरी के जेवरात बजाज फाइनेंस, तेलीबांधा शाखा में गिरवी रखे गए हैं।
कैसे हुआ पूरे मामले का खुलासा
पीड़िता 4 दिसंबर को स्वास्थ्य कारणों से अपने परिवार के साथ उड़ीसा चली गई थी। 25 दिसंबर की शाम जब वह अपने घर लौटी तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे और कमरे का ताला टूटा हुआ है। अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात और नकद राशि गायब थी। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की।
महिला कर्मचारी की भूमिका उजागर
पुलिस जब तेलीबांधा स्थित बजाज फाइनेंस कार्यालय पहुंची तो जांच में पता चला कि कंपनी की महिला कर्मचारी सनोहर जाहां (उम्र 27 वर्ष) ने बिना किसी वैध दस्तावेज के चोरी के जेवरात गिरवी स्वीकार किए थे, जो कानूनन अपराध है।
इस लापरवाही और अवैध प्रक्रिया के चलते पुलिस ने सनोहर जाहां को धारा 317(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
जांच जारी, और भी खुलासों की संभावना
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस तरह की लापरवाही पहले भी तो नहीं की गई और क्या इसमें किसी अन्य की संलिप्तता है।






