
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा।
नववर्ष 2026 के आगमन को लेकर कोरबा पुलिस ने जिलेवासियों से शांति, सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नववर्ष का उत्सव कानून के दायरे में रहकर ही मनाया जाए, किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, हुड़दंग या नियम उल्लंघन पर तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कोरबा पुलिस ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर आपकी सुरक्षा, शांति और यातायात व्यवस्था उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिलेभर में पुलिस की विशेष निगरानी, चेकिंग अभियान और पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।
ये गतिविधियां पूरी तरह प्रतिबंधित
पुलिस ने कुछ गतिविधियों को पूरी तरह प्रतिबंधित बताया है, जिनमें—
सड़कों पर रुककर या सार्वजनिक स्थानों पर केक काटना व भीड़ लगाकर हुड़दंग करना
चलती गाड़ी के दरवाजे, बोनट या छत पर खड़े होकर स्टंट करना
शराब पीकर वाहन चलाना (ड्रिंक एंड ड्राइव)
सड़क पर रेसिंग या खतरनाक स्टंट-बाइकिंग
बिना अनुमति DJ या तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाना
गाली-गलौज, अमर्यादित व्यवहार या सार्वजनिक शांति भंग करना
इनमें से किसी भी नियम का उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कोरबा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति या कानून उल्लंघन की सूचना तुरंत दें।
डायल 112 या पुलिस कंट्रोल रूम कोरबा – 9479193399 पर कॉल कर सूचना दी जा सकती है।
पुलिस ने दो टूक कहा है कि नववर्ष का उत्सव खुशी और सौहार्द के साथ मनाएं, लेकिन कानून और नियमों की सीमा से बाहर कोई भी कृत्य स्वीकार नहीं किया जाएगा।






