
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले एक बार फिर कानून को खुली चुनौती देते नजर आए। धरसींवा थाना क्षेत्र अंतर्गत तरपोंगी टोल प्लाजा के पास मामूली ₹200 की मांग पूरी नहीं होने पर बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं।
घटना 27-28 दिसंबर की दरम्यानी रात करीब 3.30 बजे की है। टोल प्लाजा पर चाय पी रहे ट्रक चालक लवकुश तिवारी और उनके साथी चालक मनोज कोडावले से बाइक सवार चार युवकों ने जबरन पैसे की मांग की। जब दोनों चालकों ने रुपये देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने अचानक धारदार चाकू निकालकर हमला कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और टोल क्षेत्र में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही धरसींवा पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की। इसके बाद विशेष टीम गठित कर सभी आरोपियों को धर दबोचा गया।
गिरफ्तार आरोपियों में रियाज खान (18) और विकास साहू (18) शामिल हैं, जबकि दो आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिलें और वारदात में प्रयुक्त एक धारदार चाकू भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा और आम नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।






