
✍️ भागीरथी यादव
राजिम। गरियाबंद जिले के ग्राम देवरी में हुई नृशंस हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा ली। पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डंडे और पत्थरों से युवक को बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिससे क्षेत्र में दहशत फैलाने वालों को कड़ा संदेश मिला है।
सड़क किनारे मिली थी युवक की लाश, फैली थी सनसनी
घटना उस समय सामने आई जब देवरी गांव में सड़क किनारे एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान हितेश तारक उर्फ चंदू तारक के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार मृतक आदतन अपराधी था। उसके खिलाफ मारपीट और चोरी के 8 आपराधिक मामले, साथ ही 9 प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयां थाना राजिम में दर्ज थीं।
पुरानी रंजिश ने लिया खौफनाक रूप
जांच में सामने आया कि मृतक और आरोपियों के बीच पुरानी दुश्मनी थी। इसी रंजिश के चलते 11 लोगों ने एकजुट होकर युवक पर लाठी-डंडों और पत्थरों से जानलेवा हमला किया। मारपीट के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को हादसा दिखाने के इरादे से आरोपियों ने शव को सड़क किनारे फेंक दिया।
24 घंटे में पुलिस की बड़ी सफलता
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित कर तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर तंत्र और पूछताछ के आधार पर सभी आरोपियों को चिन्हित कर लिया। दबिश देकर सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
इलाके में पुलिस की सख्ती का संदेश
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। इस त्वरित कार्रवाई से स्पष्ट है कि अपराध कर बच निकलने की कोई गुंजाइश नहीं।
गरियाबंद पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ बड़ी सफलता है, बल्कि अपराधियों के लिए कड़ा चेतावनी संदेश भी है।






