
✍️ भागीरथी यादव
डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करने वाला मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती के साथ बार-बार दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
2019 से जान-पहचान, भरोसे का उठाया गया गलत फायदा
पीड़िता ने 22 दिसंबर 2025 को थाना डोंगरगढ़ पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसकी पहचान वर्ष 2019 में नीरज देवांगन, निवासी मोतीपुर नवागांव, से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया और इसी भरोसे पर उसके साथ नजदीकियां बढ़ाईं।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने शादी का झांसा देकर अलग-अलग मौकों पर, विशेषकर डोंगरगढ़ स्थित एक लॉज में, जबरन शारीरिक संबंध बनाए। बाद में आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी ने किया अपराध स्वीकार
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी नीरज देवांगन पिता अगनू राम देवांगन (उम्र 25 वर्ष) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
महिला अपराधों पर जीरो टॉलरेंस
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
डोंगरगढ़ पुलिस की यह कार्रवाई महिलाओं की सुरक्षा और न्याय के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।





