
✍️ भागीरथी यादव
दिल्ली का आरोपी अनुपपुर से गिरफ्तार, फरार साथियों की तलाश तेज
बिलासपुर।
दिल्ली की कुख्यात तिहाड़ जेल से हत्या के मामले में सजा काटकर बाहर निकला एक अपराधी बिलासपुर में लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। सरकंडा थाना क्षेत्र में होटल व्यवसायी से पिस्टल अड़ाकर लूटपाट के प्रयास के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को मध्यप्रदेश के अनुपपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
सुबह-सुबह हथियार के दम पर लूट का प्रयास
पुलिस के अनुसार, 19 दिसंबर की सुबह करीब 7:15 बजे, जबड़ापारा निवासी लखन उर्फ निटी देवांगन अपनी एक्टिवा से कंपनी गार्डन के पास स्थित समोसा दुकान जा रहा था। आनंद डेयरी के पास पहुंचते ही बाइक सवार तीन युवकों ने रास्ता रोक लिया। पीछे बैठे आरोपी ने पीड़ित की गर्दन में पहनी सोने की चेन पकड़कर कट्टा अड़ा दिया और “चेन दे दो, नहीं तो गोली मार दूंगा” कहते हुए फायर कर जान से मारने की धमकी दी।
हालांकि, पीड़ित ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया, जिससे घबराकर आरोपी मुख्य सड़क की ओर फरार हो गए।
तकनीकी साक्ष्यों से पुलिस को मिली बड़ी सफलता
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देशन में एसीसीयू, साइबर सेल और सरकंडा थाना की संयुक्त टीम गठित की गई। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे करीब 300 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों का लोकेशन अनुपपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेस हुआ।
पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर गगनदीप बंसल, निवासी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया।
तिहाड़ जेल में बनी दोस्ती, बाहर आकर शुरू किया अपराध
पूछताछ में गगनदीप बंसल ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह पूर्व में तिहाड़ जेल में हत्या के मामले में बंद था, जहां उसकी दोस्ती विजय लाम्बा (दिल्ली) से हुई। जेल से रिहा होने के बाद विजय लाम्बा, आमीर और शकील के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई और बिलासपुर में वारदात को अंजाम दिया।
चोरी की बाइक, रेलवे स्टेशन पर छोड़ी
घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने तखतपुर और अम्बिकापुर से दो मोटरसाइकिल चोरी की थीं। वारदात के बाद दोनों बाइक को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों बाइक बरामद कर ली हैं।
मुख्य आरोपी फरार, हथियार की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार, वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा फिलहाल फरार आरोपी विजय लाम्बा के पास है। आरोपी विजय लाम्बा, आमीर और शकील की तलाश लगातार की जा रही है।
पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जेल से छूटकर दोबारा अपराध करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।








