
✍️ भागीरथी यादव
नेशनल हाईवे 130 की लापरवाही ने ली एक और जान
कोरबा निवासी प्रकाश श्रीवास की दर्दनाक मौत, एक गंभीर
कोरबा/बांगो,
नेशनल हाईवे 130 पर स्थित गुरसिया तान नदी पुल एक बार फिर मौत का कारण बन गया। जर्जर पुल और गहरे गड्ढों की अनदेखी ने कोरबा के एक युवक की जान ले ली, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे उस वक्त हुआ, जब स्कूटी सवार तीन युवक कोरबा से परला की ओर जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुल पर बने खतरनाक गड्ढे में स्कूटी पड़ते ही वाहन अनियंत्रित हो गया और रेलिंग से जा टकराया। हादसा इतना भयावह था कि कोरबा पुरानी बस्ती देवांगन मोहल्ला निवासी प्रकाश श्रीवास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरि गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीसरे युवक अनमोल गोस्वामी को हल्की चोटें आई हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरसिया पुल लंबे समय से बदहाल स्थिति में है। जगह-जगह गड्ढे, टूटी सतह और कमजोर रेलिंग इस पुल को हर गुजरने वाले के लिए खतरा बना चुके हैं। इसके बावजूद नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से न तो समय पर मरम्मत की गई और न ही कोई वैकल्पिक सुरक्षित मार्ग बनाया गया।
चौंकाने वाली बात यह है कि पुल पर भारी वाहनों के प्रतिबंध का बोर्ड तो लगाया गया है, लेकिन डायवर्जन मार्ग की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जबकि इस पुल की मरम्मत के लिए राशि पहले ही स्वीकृत हो चुकी है। स्थानीय प्रशासन और बांगो थाना द्वारा बार-बार गड्ढों की मरम्मत की मांग की जाती रही, लेकिन हर बार नेशनल हाईवे प्रबंधन ने “बरसात के बाद मरम्मत” का बहाना बनाकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।
बांगो थाना प्रभारी ने इस हादसे को घोर लापरवाही करार दिया है। वहीं मृतक के परिजनों और क्षेत्रवासियों का आरोप है कि नेशनल हाईवे अधिकारियों को आम नागरिकों की जान की कोई परवाह नहीं है। वीआईपी मार्गों पर जहां तत्काल मरम्मत कर दी जाती है, वहीं आम जनता के इस्तेमाल वाले रास्तों को नजरअंदाज किया जाता है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि नेशनल हाईवे प्रबंधन की लापरवाही से हुई मौत है। यदि समय रहते पुल की मरम्मत, गड्ढों को भरा गया होता और सुरक्षित डायवर्जन बनाया गया होता, तो आज एक परिवार का चिराग बुझता नहीं।
परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि जिम्मेदार नेशनल हाईवे अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और तत्काल गुरसिया पुल की मरम्मत कर सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि आगे किसी और की जान न जाए।






