
✍️ भागीरथी यादव
2014 बैच के IPS मनोज कुमार खिलारी बने SP
कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने की बड़ी जिम्मेदारी
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही,
राज्य सरकार ने गौरेला–पेंड्रा–मरवाही (GPM) जिले के पुलिस नेतृत्व में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 2014 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी मनोज कुमार खिलारी को जिले का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। इस संबंध में आदेश देर रात जारी किया गया।
नव नियुक्त एसपी मनोज कुमार खिलारी इससे पूर्व दूसरी वाहिनी, बिलासपुर में कमांडेंट के पद पर पदस्थ थे, जहां उन्होंने अनुशासन, प्रशासनिक दक्षता और प्रभावी पुलिसिंग का परिचय दिया। उनके अनुभव को देखते हुए शासन ने उन्हें जीपीएम जैसे संवेदनशील और भौगोलिक रूप से चुनौतीपूर्ण जिले की कमान सौंपी है।
उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर को जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद रिक्त चल रहा था। अब नए एसपी की नियुक्ति से जिले में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और पुलिस प्रशासन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
सरकारी आदेश जारी होते ही पुलिस विभाग में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि नव नियुक्त एसपी शीघ्र ही जिले में पदभार ग्रहण करेंगे, जिसके बाद जिले की पुलिसिंग रणनीति और प्राथमिकताओं को लेकर नई कार्ययोजना सामने आ सकती है।
जिलेवासियों को उम्मीद है कि नए एसपी के नेतृत्व में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ जन-संवाद और विश्वास आधारित पुलिसिंग को भी मजबूती मिलेगी।






