
✍️ भागीरथी यादव
LED रोशनी ने बदली पहचान, रात में पेश करता है मनमोहक दृश्य
बीजापुर।
बीजापुर–भोपालपटनम मार्ग पर स्थित तिमेड पुल अब केवल आवागमन का साधन नहीं रह गया है, बल्कि युवाओं की सकारात्मक सोच और सामूहिक प्रयास का जीवंत उदाहरण बनकर उभर रहा है। क्षेत्र के जागरूक युवाओं ने अपनी पहल पर आपस में धनराशि एकत्र कर पुल पर लगे स्ट्रीट लाइट के खंभों में LED स्ट्रिप लाइट लगवाने का कार्य प्रारंभ किया है।
LED रोशनी से सजे खंभों ने पुल के स्वरूप को पूरी तरह बदल दिया है। जहां पहले यह पुल एक साधारण संरचना के रूप में देखा जाता था, वहीं अब रात्रि के समय यह एक आकर्षक और मनोहारी दृश्य प्रस्तुत कर रहा है। चमकती रोशनियों से सजा पुल राहगीरों को स्वतः ही अपनी ओर आकर्षित कर रहा है और क्षेत्र को एक नई पहचान दे रहा है।
इस पहल की सबसे खास बात यह है कि यह कार्य बिना किसी सरकारी या औपचारिक व्यवस्था के, केवल युवाओं के आपसी सहयोग, संकल्प और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना से संभव हुआ है। युवाओं की यह पहल यह दर्शाती है कि जब सोच सकारात्मक हो और दृष्टिकोण रचनात्मक, तो छोटे प्रयास भी बड़े और स्थायी बदलाव ला सकते हैं।
तिमेड पुल पर हो रहा यह सौंदर्यीकरण न केवल क्षेत्र की सुंदरता बढ़ा रहा है, बल्कि यह भी संदेश दे रहा है कि आज का युवा वर्ग अपने आसपास की सार्वजनिक संपत्तियों को संवारने और समाज के लिए कुछ करने को तत्पर है। यह पहल अन्य क्षेत्रों के युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनती जा रही है।






