
बिलासपुर। जिले के रतनपुर–पाली सीमा क्षेत्र में नेशनल हाईवे 130 पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिससे करीब 6 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नीलमदास मानिकपुरी, निवासी करतली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नीलमदास सड़क पार कर रहा था, तभी तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए। चक्का जाम के चलते दोपहिया वाहन चालकों समेत बसों और अन्य यात्री वाहनों में सवार लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सूचना पर पुलिस प्रशासन एवं तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी। मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि प्रदान किए जाने के बाद जाम समाप्त कराया गया और यातायात बहाल किया गया।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर अर्चना झा ने बताया कि पैदल चल रहे व्यक्ति को ट्रेलर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद उत्पन्न चक्का जाम की स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित ट्रेलर चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही
है।








