
जिला कोरबा में समन्वय टोली गठित, चुलेश्वर राठौर बने जिलासंयोजक
पाली | ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा।
VB-G RAM G जागरूकता अभियान को जिले में व्यापक स्तर पर सफल बनाने की दिशा में भारतीय जनता पार्टी ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। भाजपा जिला कोरबा के जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने संगठनात्मक मजबूती और बेहतर समन्वय के उद्देश्य से जिला स्तरीय समन्वय टोली का गठन किया है।
इस नवगठित टोली में चुलेश्वर राठौर को जिलासंयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि डॉ. पवन सिंह, उमेश्वर सोनी एवं रामकुमार गभेल को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। यह टोली VB-G RAM G जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन, कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय तथा आमजन से संवाद स्थापित करने का कार्य करेगी।
भाजपा नेतृत्व का मानना है कि यह जिला स्तरीय टोली अभियान को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी। साथ ही संगठन और कार्यकर्ताओं के बीच निरंतर संपर्क बनाए रखते हुए अभियान को नई गति प्रदान करेगी।
पार्टी पदाधिकारियों ने विश्वास जताया है कि VB-G RAM G जागरूकता अभियान के माध्यम से जन-जन तक सरकार की योजनाओं और उद्देश्यों की जानकारी पहुंचेगी तथा संगठनात्मक ढांचा और अधिक सशक्त होगा।






