
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा।
जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। हालांकि, पुलिस की तत्परता से घटना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे इलाके में फैली दहशत कुछ हद तक कम हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह ग्रामीणों ने नंदकुमार पटेल का लहूलुहान शव गांव में जयशंकर के घर से सटे बाड़ी के आंगन में पड़ा देखा। शव के सिर और चेहरे पर गहरे घाव के निशान थे, जिससे प्रथम दृष्टया ही हत्या की आशंका जताई गई। घटना की सूचना मिलते ही करतला थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर जांच शुरू की।
हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वायड एवं फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। जांच के दौरान डॉग स्क्वायड के श्वान ने शव से गंध लेकर सीधे पड़ोस में रहने वाले जयशंकर के घर तक पहुंचकर अहम सुराग दिया, जिसके बाद पुलिस का शक उसी पर केंद्रित हो गया।
पुलिस ने संदिग्ध जयशंकर को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने कथित तौर पर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि मृतक नंदकुमार का आरोपी के घर आना-जाना था और घरेलू विवाद को लेकर दोनों के बीच तनाव चल रहा था। रविवार रात इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और गुस्से में आकर जयशंकर ने नंदकुमार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी दोनों ही विवाहित हैं तथा उनके बच्चे भी हैं। इस हृदयविदारक घटना ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है, वहीं पूरे गांव में भय और शोक का माहौल व्याप्त है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त किया जा रहा है और मामले की गहन विवेचना जारी है। आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।






