अनुपमा पहुंचीं उज्जैन, महाकाल के दर्शन कर नंदी के कान में कही दिल की बात

नई दिल्ली: लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने सावन सोमवार के पावन अवसर पर पति अश्विन के. वर्मा के साथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. सावन महीने के आध्यात्मिक महत्व को समझते हुए, कपल ने भगवान शिव की पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान खींची गई तस्वीरों को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें से एक फोटो में वह भगवान शिव के वाहन नंदी के कान में कुछ बोलती नजर आ रही हैं. बता दें कि भगवान शिव के मंदिरों में यह परंपरा है कि भक्त नंदी के कान में अपनी मनोकामनाएं धीरे से कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि नंदी भगवान शिव के बहुत करीबी हैं और उनके द्वारपाल भी हैं. भक्तों का विश्वास है कि नंदी उनकी मनोकामनाओं को भगवान शिव तक जरूर पहुंचा सकते हैं.

पहलगाम के गुनहगारों का काम तमाम! कौन था मास्टरमाइंड मूसा और बाकी 2 आतंकी, जो हो गए ढेर

कुछ तस्वीरों में अभिनेत्री अपने पति के साथ पूजा करती हुई नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए रूपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा, “सावन सोमवार और मेरे महाकाल. जय श्री महाकाल, जय मां हरसिद्धि, जय श्री कालभैरव, हर हर महादेव.” इसके साथ उन्होंने अपने पति अश्विन के. वर्मा और कुछ अन्य लोगों को भी टैग किया. साथ ही हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ‘जय महाकाल’, ‘उज्जैन’, ‘अनुपमा’, ‘दिव्य’, और ‘सावन सोमवर’ लिखा.

दंतेवाड़ा में महिला से रेप के बाद हत्या, नग्न हालत में मिली लाश

वर्कफ्रंट की बात करें तो रूपाली गांगुली इन दिनों स्टारप्लस के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इस शो का निर्माण राजन शाही ने किया है और यह बंगाली सीरियल ‘श्रीमयी’ का रीमेक बताया जाता है. इस शो में अब दूसरी पीढ़ी के किरदारों के रूप में अद्रिजा रॉय और शिवम खजुरिया भी नजर आ रहे हैं. ‘अनुपमा’ की शुरुआत 13 जुलाई 2020 को हुई थी और तब से यह शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. बता दें कि रूपाली गांगुली को ‘अनुपमा’ से पहले ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ जैसे सीरियल में भी देखा जा चुका है.

  • Related Posts

    सूरज बड़जात्या की ‘विवाह’ का नया रंग: क्या वेदांग रैना बनेंगे नए प्रेम?

    अपनी पारिवारिक और भावनात्मक फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या, आयुष्मान खुराना और शरवरी वाघ के साथ अपनी अनटाइटल्ड फैमिली ड्रामा पर काम कर रहे हैं। इसी बीच, उनकी अगली बड़ी योजना को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। खबरों के अनुसार, बड़जात्या अपनी कुछ पुरानी क्लासिक फिल्मों को आधुनिक दौर के हिसाब से ढालने की तैयारी में हैं, और इस कड़ी में उनकी लोकप्रिय फिल्म ‘विवाह’ का नाम सबसे ऊपर है। स्वतंत्रता दिवस के इन्विटेशन कार्ड पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो:राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड में पहली बार अग्निवीर रिपोर्ट के मुताबिक, सूरज बड़जात्या ‘विवाह’ को एक नए रूप में दर्शकों के सामने पेश करना चाहते हैं। साल 2006 में रिलीज हुई इस ओरिजिनल फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता राव ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं, और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी। कौन लेगा शाहिद कपूर की जगह? रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘विवाह’ के नए संस्करण में ‘प्रेम’ का किरदार निभाने के लिए एक नए चेहरे पर विचार किया जा रहा है। इस भूमिका के लिए जिस एक्टर का नाम सामने आ रहा है, वह हैं वेदांग रैना। वेदांग को हाल ही में करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म ‘जिगरा’ में आलिया भट्ट के साथ देखा गया था। अगर ये खबरें सच साबित होती हैं, तो वेदांग रैना ‘विवाह’ के नए संस्करण में शाहिद कपूर द्वारा निभाए गए प्रेम के किरदार को आगे बढ़ाएंगे। लेकिन अगर वेदांग को इस प्रतिष्ठित भूमिका के लिए चुना जाता है, तो यह उनके करियर के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकता है। दर्शकों को यह देखने में दिलचस्पी होगी कि क्या वेदांग रैना इस क्लासिक प्रेम कहानी में अपनी नई पहचान बना पाएंगे और ‘विवाह’ के जादू को फिर से दोहरा पाएंगे। फिलहाल, फैंस सूरज बड़जात्या की इस अनटाइटल्ड फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और साथ ही इस बात पर भी नजर बनाए हुए हैं कि उनकी अगली घोषणा क्या होगी।

    ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ ने रचा था इतिहास: राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ने आज भी कायम रखा क्रेज

    सुपरस्टार प्रभास के फिल्मी करियर में ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ को एक मील का पत्थर माना जाता है। जाने-माने निर्देशक एस.एस. राजामौली की इस फिल्म ने न केवल तेलुगु फिल्म उद्योग में बल्कि पूरे भारत में, विशेषकर बॉलीवुड दर्शकों के बीच, प्रभास को एक बड़ा नाम बना दिया था। CG Crime News : धमतरी में हुई थी रायपुर के 3 युवकों की हत्या, अब धमतरी के युवक का बालोद में Murder… ‘बाहुबली’ सीरीज का पहला पार्ट जिस सवाल पर खत्म हुआ था, ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ – इस सवाल ने पूरे देश को अपनी तरफ खींच लिया था। हालाँकि, यह सिर्फ एक सवाल नहीं था, बल्कि इस एक्शन फैंटसी फिल्म का हर एक सीन, उसके विज़ुअल्स, और दमदार कहानी ने दर्शकों के दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ी। आज भी, जब भी ‘बाहुबली’ की बात होती है, तो लोगों के बीच वही उत्साह और दीवानगी देखने को मिलती है। फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान भी दिलाई। प्रभास का दमदार अभिनय और राजामौली का शानदार निर्देशन इस फिल्म की सफलता की मुख्य वजह रहे। यह फिल्म आज भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है, और इसका क्रेज आने वाले कई सालों तक कायम रहने की उम्मीद है।

    अन्य खबरे

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश

    खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश

    चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित

    चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित