
बलरामपुर। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। खेत से मटर तोड़ने की मामूली बात पर एक किसान ने दो स्कूली बच्चों को पकड़कर रस्सी से बांध दिया और बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है। पुलिस ने मामले में आरोपी किसान को हिरासत में लेकर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम लडुवा निवासी कृष्ण नाथ टोप्पो का सात वर्षीय बेटा, जो दूसरी कक्षा का छात्र है, शनिवार को गांव के ही एक अन्य बच्चे के साथ स्कूल जाने के लिए निकला था। रास्ते में पड़ने वाले खेत में मटर देखकर दोनों बच्चे मटर तोड़कर खाने लगे। इसी दौरान खेत मालिक कपिल पैकरा ने उन्हें देख लिया।
बताया गया है कि कपिल ने बच्चों को आवाज दी, जिस पर दोनों डरकर भागने लगे। लेकिन किसान ने पीछा कर दोनों बच्चों को पकड़ लिया। इसके बाद उसने उन्हें रस्सी से बांध दिया और बेरहमी से पिटाई की। बच्चे रोते हुए छोड़ देने की मिन्नतें करते रहे, लेकिन आरोपी ने उनकी एक नहीं सुनी। ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद बच्चों को छोड़ा गया।
घटना के दौरान मौजूद कुछ लोगों ने पिटाई का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मारपीट से सहमा कृष्णनाथ टोप्पो का बेटा रात में बुखार से भी पीड़ित हो गया।
पीड़ित बच्चे के पिता कृष्ण नाथ टोप्पो ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर जब वे आरोपी से पूछताछ करने गए तो कपिल ने उन्हें भी धमकाया और रिपोर्ट करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। धमकी के कारण वे शुरुआत में थाने नहीं जा सके। हालांकि, ग्रामीणों के समझाने पर मंगलवार को वे राजपुर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले में आरोपी कपिल पैकरा के खिलाफ संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। साथ ही पीड़ित बच्चे का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी और बच्चे के पिता के बीच पहले से आपसी विवाद की जानकारी भी सामने आई है। वहीं, दूसरे बच्चे के अभिभावकों ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मामले की जांच जारी है।






