सड़क सुरक्षा माह 2026: छत्तीसगढ़ में दुर्घटनाओं पर लगाम के लिए सरकार का समन्वित अभियान

✍️ भागीरथी यादव

 

रायपुर। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तथा मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ शासन के मार्गदर्शन में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा द्वारा प्रदेशभर में सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत प्रतिदिन व्यापक जन-जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और सुरक्षित यातायात संस्कृति को मजबूत करना है।

शीर्ष नेतृत्व की सक्रिय भागीदारी

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं परिवहन मंत्री श्री केदार कश्यप द्वारा जन-जागरूकता हेतु तैयार पोस्टर और फ्लैक्स का विमोचन किया गया। वहीं उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने प्रदेश के समस्त सरपंचों एवं पंचगणों से पंचायत स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस पहल करने की अपील जारी की।

हेलमेट रैली से अभियान का शुभारंभ

01 जनवरी 2026 को न्यायमूर्ति श्री अभय मनोहर सप्रे, अध्यक्ष—माननीय सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑफ रोड सेफ्टी, की अध्यक्षता में बेमेतरा में हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया।

उच्चस्तरीय बैठकें, ठोस कार्ययोजना

03 जनवरी को दुर्ग में संभाग स्तरीय बैठक—जिसमें संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, सात जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित परिवहन, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, शिक्षा, आबकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

05 जनवरी को मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव श्री विकासशील की उपस्थिति में विभागीय सचिवों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए समन्वित कार्ययोजना के निर्देश दिए गए।

विशेष रूप से रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग—जहाँ दुर्घटनाएँ अधिक हैं—के लिए अलग से केंद्रित रणनीति बनाकर 2026 में दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश दिए गए।

सख्ती + जागरूकता = परिणाम

प्रदेश में 2025 के दौरान पिछले वर्ष की तुलना में मृत्यु दर में कमी दर्ज की गई।

यातायात नियम उल्लंघन पर लगभग 45% अधिक कार्रवाई (करीब 9 लाख प्रकरण)

लगभग 39 करोड़ रुपये का परिशमन शुल्क संकलन

जन-जागरूकता अभियानों के परिणामस्वरूप लगभग 3% मृत्यु दर में कमी

20 जिलों में मृत्यु दर घटी; रायपुर सहित 13 अन्य जिलों में लक्षित सुधार कार्य जारी

2026 के लक्ष्य

सड़क दुर्घटनाओं में न्यूनतम 10% मृत्यु दर में कमी

दुर्घटना-जन्य ब्लैक स्पॉट्स पर त्वरित सुधारात्मक उपाय

आकस्मिक उपचार हेतु त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूत करना

मैदान में रोज़ाना कार्रवाई

सड़क सुरक्षा माह 2026 के दौरान यातायात पुलिस द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से जन-जागरूकता फैलाई जा रही है।

बिना हेलमेट/सीट बेल्ट, मोबाइल पर बात, नशे में ड्राइविंग, ओवरस्पीडिंग पर समझाइश

नियमों का पालन करने वाले नागरिकों का सम्मान

संदेश स्पष्ट है: नियमों का पालन ही सुरक्षा की कुंजी है। सरकार, प्रशासन और नागरिक—तीनों की साझा जिम्मेदारी से ही सुरक्षित सड़कों का लक्ष्य हासिल होगा।

 

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन को मिला नया नेतृत्व अनिल द्विवेदी बने प्रांतीय अध्यक्ष, कर्मचारियों में उत्साह

        रायपुर – छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन के प्रांतीय कार्यकारिणी चुनाव में अनिल द्विवेदी को सर्वसम्मति से प्रांतीय अध्यक्ष चुना गया है। उनके चयन के साथ ही प्रदेशभर के विद्युत कर्मचारियों में हर्ष और उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। प्रांतीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालते हुए अनिल द्विवेदी ने साथियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह पद उनके लिए केवल सम्मान नहीं, बल्कि कर्मचारियों की आशाओं, संघर्षों और अधिकारों की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे पूरे मन, पूर्ण ईमानदारी और अटूट संकल्प के साथ प्रत्येक कर्मचारी के हक़, सम्मान और सुरक्षित भविष्य के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि साथियों द्वारा मिला विश्वास और स्नेह ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है, और इसी ताकत के बल पर वे संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, कर्मचारियों की समस्याओं को मजबूती से उठाने तथा अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर आवाज़ बुलंद करेंगे। अनिल द्विवेदी के प्रांतीय अध्यक्ष चुने जाने को संगठन के लिए एक नई ऊर्जा और नई दिशा के रूप में देखा जा रहा है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में यूनियन और अधिक मजबूती से कर्मचारियों के हितों की लड़ाई

    रायपुर | अभनपुर में मेला देखकर लौट रहे युवकों के बीच हिंसक झड़प, चाकूबाजी में 6 घायल

    ✍️ भागीरथी यादव   रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केंद्री में बुधवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो पक्षों के बीच हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। घटना में चाकू से किए गए हमले में कुल 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अभनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धूल उड़ाने और रॉन्ग साइड को लेकर शुरू हुआ विवाद अभनपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम के अनुसार, अभनपुर निवासी हेमंत साहू, कैलाश तिवारी और अजय गोंड एक्टिवा से केंद्री गांव का मेला देखकर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने अपनी एक्टिवा एनएचएआई कार्यालय के पास खड़ी की। इसी दौरान रायपुर से इनोवा कार में सवार दिलेश मंडावी, चंदन यादव और नीलेश सेन भी मेला देखकर अभनपुर की ओर ढाबे में खाना खाने जा रहे थे। इसी बीच रॉन्ग साइड चलने और धूल उड़ाने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक्टिवा सवार एक युवक ने चाकू निकालकर कार सवारों पर हमला कर दिया। चाकूबाजी में 6 घायल, आरोपी फरार इस हमले में इनोवा चालक दिलेश मंडावी समेत 6 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। घटना के बाद मुख्य आरोपी अजय गोंड मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों के नाम दिलेश मंडावी (इनोवा चालक), निवासी रायपुर दुर्गेश साहू, निवासी रायपुर नितेश सेन, निवासी रायपुर मनीष साहू, निवासी रायपुर रिंकू साहू, निवासी केंद्री चंद्रशेखर साहू, निवासी केंद्री फिलहाल पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

    अन्य खबरे

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश

    खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश

    चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित

    चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित