
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर, 7 जनवरी।
छत्तीसगढ़ शासन ने स्थानांतरण आदेशों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर अब सख्त रुख अपना लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने सभी विभागों के सचिवों को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 13 जनवरी 2026 तक हर हाल में नए पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण किया जाए, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई तय मानी जाएगी।
जीएडी ने अपने पत्र में साफ किया है कि राज्य के कई विभागों में ट्रांसफर आदेश जारी होने के बावजूद अधिकारी-कर्मचारी नई पोस्टिंग पर जॉइन नहीं कर रहे हैं। इसका सीधा असर जिलों में चल रही जनहित योजनाओं और प्रशासनिक सेवाओं पर पड़ रहा है, जिससे शासन की कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है।
तत्काल कार्यमुक्ति के निर्देश
विभाग ने निर्देश दिए हैं कि जो अधिकारी और कर्मचारी अब तक नई जगह जॉइन नहीं कर पाए हैं, उन्हें तुरंत कार्यमुक्त किया जाए और स्पष्ट रूप से चेतावनी दी जाए कि वे 13 जनवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से कार्यभार ग्रहण करें।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं
सरकार ने दो टूक कहा है कि तय समय-सीमा के बाद भी यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी आदेशों की अनदेखी करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह कदम प्रशासनिक अनुशासन को मजबूत करने और योजनाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
संकेत साफ है—अब ट्रांसफर आदेश सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं रहेंगे, समय पर जॉइनिंग अनिवार्य होगी, वरना कार्रवाई तय है।






