
✍️ भागीरथी यादव
मनेन्द्रगढ़। हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसे 14 वर्षीय बालक दिनेश सिंह की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर बाल कल्याण समिति ने मनेन्द्रगढ़ 220 बिस्तरीय सिविल चिकित्सालय से विस्तृत चिकित्सकीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है। समिति ने 8 दिसंबर 2025 को जारी अपने पत्र में अस्पताल प्रशासन से न केवल वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति, बल्कि अब तक दिए गए उपचार और आगे की संपूर्ण चिकित्सा योजना की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
दिनेश सिंह, ग्राम ठिसकोली (थाना कोटा डोल) का निवासी है। कुछ माह पूर्व खलासी का काम करते समय बस की छत से गुजरती हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया था। वर्तमान में उसका उपचार सिविल अस्पताल मनेन्द्रगढ़ में जारी है।
बाल कल्याण समिति के निर्देशों के बाद अस्पताल अधीक्षक ने मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. विकास पोद्दार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.एस. सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश जायसवाल और निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. एल.पी. मरावी की टीम को तुरंत विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।
अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि तैयार रिपोर्ट की प्रतिलिपि कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला बाल संरक्षण इकाई सहित सभी संबंधित विभागों को भेजी जा चुकी है।
दिनेश की गंभीर हालत और घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए बाल कल्याण समिति ने इस मामले पर विशेषज्ञ स्तर की निगरानी और त्वरित उपचार आवश्यक बताया है।






