आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप: पुलिस कार्रवाई को आरोपी ने बताया दुर्भावनापूर्ण, हाईकोर्ट में दायर की याचिका

बिलासपुर। हाईकोर्ट ने शहर के पास स्थित चकरभाठा में बुजुर्ग को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी ने अपने ऊपर की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए याचिका दायर की है। आरोपी ने एफआईआर को दुर्भावनावश बताया है। कोर्ट ने मामले में मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट की हस्तलेखन विशेषज्ञ द्वारा की गई जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, चकरभाठा कैंप निवासी नंद किशोर शर्मा ने 24 जनवरी 2023 को अपने किराए के मकान में आत्महत्या कर ली थी। जाँच के दौरान, मृतक द्वारा छोड़ा गया एक सुसाइड नोट मिला। इसमें कहा गया था कि शर्मा ने आत्महत्या की क्योंकि आरोपी चंद्रप्रताप तिवारी और सह-अभियुक्त प्रिय नाथ सोनी उसे परेशान करते हुए आत्महत्या के लिए उकसा रहे थे। आरोपी चंद्रप्रताप ने नंदकिशोर से पैसे उधार लिए थे और वह उसे वापस करने से इनकार कर रहा था। पैसे वापस मांगने पर, आरोपी ने मृतक से गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी।

याचिकाकर्ता की ओर से डेढ़ साल बाद दुर्भावनावश एफआईआर करने का तर्क

याचिकाकर्ता के वकील ने सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में तर्क दिया कि घटना 24 जनवरी 2023 को हुई थी और एफआईआर डेढ़ साल बाद यानी 19 मई 2024 को दर्ज की गई थी। पुलिस ने देर से और दुर्भावनावश साजिश के तहत एफआईआर दर्ज की है। तथ्यों को मनगढ़ंत बताते हुए एफआईआर रद्द किए जाने की मांग की गई। राज्य के वकील ने पक्ष रखा कि कथित तौर पर मृतक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट बरामद किया गया, जिसे हस्तलेखन विशेषज्ञ से जांच कराने के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है। कोर्ट ने राज्य सरकार के वकील को निर्देश दिए कि उक्त विशेषज्ञ रिपोर्ट की एक प्रति प्राप्त होने पर उसे प्रस्तुत करें और मामले को तीन सप्ताह बाद फिर से सूचीबद्ध किया जाए और पूर्व में दी गई अंतरिम राहत अगली सुनवाई की तारीख तक जारी रहेगी।

  • Manoj Thakur

    Related Posts

    नेशनल-हाईवे पार करते दिखा 46 हाथियों का झुंड, VIDEO:कोरबा के 85 गांव में लगा सायरन

    कोरबा जिले में बंजारी गांव के पास नेशनल हाईवे-130 पर हाथियों का झुंड सड़क पार करता नजर आया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो बुधवार (6 अगस्त) की शाम…

    Continue reading
    युवती से रेप, प्राइवेट पार्ट में बोतल डालकर की गई निर्मम हत्या

    दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। 45 वर्षीय युवती से रेप कर एक युवक ने उसके प्राइवेट पार्ट में…

    Continue reading

    अन्य खबरे

    नेशनल-हाईवे पार करते दिखा 46 हाथियों का झुंड, VIDEO:कोरबा के 85 गांव में लगा सायरन

    नेशनल-हाईवे पार करते दिखा 46 हाथियों का झुंड, VIDEO:कोरबा के 85 गांव में लगा सायरन

    टैरिफ के जाल में उलझा भारत: ट्रंप की व्यापार नीति से भारत को सबसे ज्यादा नुकसान।

    टैरिफ के जाल में उलझा भारत: ट्रंप की व्यापार नीति से भारत को सबसे ज्यादा नुकसान।

    युवती से रेप, प्राइवेट पार्ट में बोतल डालकर की गई निर्मम हत्या

    युवती से रेप, प्राइवेट पार्ट में बोतल डालकर की गई निर्मम हत्या

    पुलिस लाइन में नवआरक्षक ने किया सुसाइड:किचन में नायलॉन की रस्सी से लटका मिला शव

    पुलिस लाइन में नवआरक्षक ने किया सुसाइड:किचन में नायलॉन की रस्सी से लटका मिला शव

    मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या:रायगढ़ में कोर्ट ने आरोपी को सुनाई उम्रकैद की सजा

    मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या:रायगढ़ में कोर्ट ने आरोपी को सुनाई उम्रकैद की सजा

    CG Crime : शराब के नशे में हुआ विवाद, युवक ने डंडे से पीट-पीट कर कोटवार को उतारा मौत के घाट