
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सूरत जाने के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचे युवक का अपहरण कर उसके साथ यौन शोषण किया गया। आरोपी ने युवक की पिटाई की, वीडियो बनाकर परिजनों से डेढ़ लाख रुपए की फिरौती भी मांगी। मौका मिलते ही पीड़ित वहां से भाग निकला और परिजनों को घटना बताई।
शिकायत के बाद पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला विधानसभा थाना रायपुर भेजा। तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी गोविंद उर्फ गोविंदा धृतलहरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ अपहरण, बंधक बनाना, मारपीट, अप्राकृतिक कृत्य, धमकी और IT एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल रहा है।






