
रायगढ़। जिले में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर लंबे समय तक दुष्कर्म करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय युवती ने 10 जनवरी को महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि वर्ष 2019 में सारंगढ़ जिले के ग्राम विष्णुपाली निवासी सुरेश सिंह चौहान (24) उसके घर सेट-अप बॉक्स लगाने के लिए आया था। इसी दौरान आरोपी ने युवती से मोबाइल नंबर लिया और व्हाट्सऐप के माध्यम से बातचीत शुरू की।
पीड़िता के अनुसार, 14 नवंबर 2019 को आरोपी उसके किराए के कमरे में आया और शादी का प्रस्ताव रखकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया था, इसके बावजूद आरोपी ने उसकी इच्छा के विरुद्ध संबंध बनाए।
छह वर्षों तक देता रहा शादी का झूठा आश्वासन
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद आरोपी लगातार शादी का झूठा भरोसा देता रहा और वर्ष 2019 से लेकर 27 अक्टूबर 2025 तक कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब युवती ने विवाह की बात पर दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया।
आखिरकार पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज किया, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया और बयान दर्ज किया।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला अपराध
पुलिस ने आरोपी को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।






