
✍️ भागीरथी यादव
कलेक्टर बी.एस. उइके के निर्देश पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
गरियाबंद। कलेक्टर श्री बी.एस. उइके के निर्देश पर तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब निर्माण, परिवहन और बिक्री के विरुद्ध लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 30 अक्टूबर को आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम पंटोरा से लगे जंगलों में छापामार कार्रवाई करते हुए 145 बल्क लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की।
वहीं, दूसरी कार्रवाई में राजिम सर्कल के अंतर्गत ग्राम जोगीडीपा से लगे जंगलों में दबिश देकर लगभग 70 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। कार्यवाही के दौरान आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध नियमित रूप से कार्रवाई जारी है, ताकि इस अवैध गतिविधि पर पूर्णतः अंकुश लगाया जा सके।
इस अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक नागेशराज, रजतचंद ठाकुर, मुख्य आरक्षक चंद्रलोल गायकवाड़, आरक्षक पीताम्बर चौधरी, नगर सैनिक मनीष कश्यप, संजय नेताम, महिला नगर सैनिक कामिनी सोनी, तथा वाहन चालक गोवर्धन सिंह और कुलेश्वर निषाद का विशेष योगदान रहा।






