

✍️ भागीरथी यादव
कोरबा – दर्री थाना क्षेत्र के जेलगांव चौक, प्रेम नगर में बिना नंबर प्लेट खड़ी मिली स्प्लेंडर बाइक पर कोरबा पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही गाड़ी मालिक को बुलाकर कड़ी समझाइश दी।

पुलिस टीम ने गाड़ी मालिक का नाम और मोबाइल नंबर नोट किया एवं निर्देश दिए कि वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज (पेपर) थाने में प्रस्तुत करे।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना नंबर प्लेट वाहन रखना और चलाना दोनों ही नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने चेतावनी दी कि आगे से वाहन पर मानक नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है, अन्यथा नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कोरबा पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वाहन खरीदते ही नंबर प्लेट लगवाएं और सभी वैध दस्तावेज हमेशा साथ रखें, ताकि किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।






