रिपोर्टर प्रदीप राव
Loksadan:-
ग्राम पंचायत गिधौरी में स्थित उचित मूल्य विक्रय केन्द्र (आईडी क्रमांक 552002038) पर संचालक बेद चंद्राकर (जनपद सदस्य है बीजेपी से) द्वारा ग्रामीणों से शासन-प्रशासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दाम वसूले जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने बताया कि केंद्र पर चीनी 20 रुपये प्रति किलो बेची जा रही है, जबकि शासन द्वारा उचित मूल्य की दुकानों पर इसका मूल्य 17 रुपये प्रति किलो तय किया गया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दुकान संचालक की मनमानी से गरीब व हितग्राही वर्ग को अतिरिक्त बोझ झेलना पड़ रहा है। शासन की मंशा आम जनता को राहत देने की है, लेकिन जिम्मेदार विक्रेता नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम गरीबों की जेब काट रहा है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस मामले में जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले और जिम्मेदार संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे। यदि समय रहते प्रशासन ने कदम नहीं उठाया तो ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हो सकते हैं।
👉 इस खबर के सामने आने के बाद अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कब तक कार्रवाई करते हैं और हितग्राहियों को कब न्याय मिलता है।





