‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर राजधानी में अलर्ट, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

 

✍️ भागीरथी यादव

 

नई दिल्ली। संस्कृति मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में लगभग 11,000 अतिथि शामिल हो रहे हैं, जो 1,000 कारों और 300 बसों से पहुंचेंगे। इतनी बड़ी भीड़ को देखते हुए राजधानी के कई इलाकों में ट्रैफिक दबाव बढ़ने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने विस्तृत एडवाइजरी जारी की है।

 

सुबह से दोपहर तक समारोह, कई सड़कों पर रहेगा प्रतिबंध

 

कार्यक्रम सुबह से दोपहर तक चलेगा। पुलिस ने सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है। यातायात पुलिस ने आम नागरिकों को बीएसजेड मार्ग, जेएलएन मार्ग, आईपी मार्ग, एमजी मार्ग/रिंग रोड, विकास मार्ग और सलीमगढ़ बाईपास से बचने की सलाह दी है।

 

इन मार्गों पर लगेंगे डायवर्जन और नो-एंट्री

 

जरूरत पड़ने पर कई मार्गों पर डायवर्जन या पूर्ण प्रतिबंध लागू होंगे। इनमें प्रमुख रूप से—

 

बीएसजेड मार्ग

 

जेएलएन मार्ग

 

एमजी मार्ग

 

आईपी मार्ग

 

विकास मार्ग

 

 

इसके अलावा सचिवालय रोड और वेलोड्रोम रोड पर आम वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

 

अन्य संभावित प्रभावित रूट—

 

शांति वन क्रॉसिंग से राजघाट तक भैरों मार्ग

 

सलीमगढ़ बाईपास (दोनों कैरिजवे)

 

डब्ल्यू पॉइंट से दिल्ली गेट

 

बहादुर शाह ज़फर मार्ग से जेएलएन मार्ग

 

राजघाट से किशन घाट/पावर हाउस रोड

 

आईटीओ से यमुना ब्रिज तक आईपी मार्ग तथा विकास मार्ग

 

 

स्टेडियम के प्रवेश द्वारों की व्यवस्था

 

– गेट नंबर 1, 2, 3, 7 और 8 : प्रवेश वेलोड्रोम रोड/सचिवालय रोड से।

– गेट नंबर 19, 21, 22 और 23 : प्रवेश एमजीएम रोड/रिंग रोड से।

 

इन क्षेत्रों में पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित

 

वेलोड्रोम रोड, सचिवालय रोड, जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट–राजघाट), आईपी मार्ग, एमजी मार्ग/रिंग रोड (शांति वन–भैरों मार्ग), बीएसजेड मार्ग, सलीमगढ़ बाईपास, विकास मार्ग (आईटीओ–यमुना ब्रिज), पावर हाउस रोड—सभी स्थानों पर पार्किंग पूरी तरह वर्जित है। नियम तोड़ने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

दिल्ली पुलिस की अपील

 

पुलिस ने वाहन चालकों से धैर्य रखने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। जरूरत पड़ने पर यात्री नजदीकी चौराहों पर मौजूद पुलिसकर्मियों से सहायता ले सकते हैं।

 

 

 

  • Related Posts

    लातेहार में हाथियों का कहर: खेत की रखवाली कर रहे युवक की कुचलकर मौत

    ✍️ भागीरथी यादव    लातेहार जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बालूमाथ थाना क्षेत्र के भैसादोन गांव में सोमवार को खेत की रखवाली कर रहे युवक आर्यन उरांव की जंगली हाथी के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।   जानकारी के अनुसार, आर्यन अपने आलू के खेत की रखवाली कर रहा था, तभी हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया। जान बचाने की कोशिश में वह भागा, लेकिन एक हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। शोर मचाने पर हाथी भागे, पर तब तक युवक की जान जा चुकी थी।   सूचना पर वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल ₹40 हजार का मुआवजा दिया है, जबकि शेष राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देने की बात कही गई है। अधिकारियों का कहना है कि हाथियों को सुरक्षित वन क्षेत्र की ओर खदेड़ने के प्रयास लगातार जारी हैं।   गौरतलब है कि बालूमाथ सहित कई प्रखंडों में महीनों से हाथियों का आतंक जारी है। फसलें बर्बाद हो रही हैं, घर टूट रहे हैं और अब जान का नुकसान भी हो रहा है। ग्रामीणों ने हाथी नियंत्रण और स्थायी समाधान की मांग तेज कर दी है।

    पुलिस की वर्दी में डकैती से दुमका में हड़कंप, सूत्रों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

    ✍️ भागीरथी यादव   दुमका (झारखंड)। झारखंड के दुमका जिले में पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग कर की गई डकैती की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोरी पंचायत अंतर्गत बाराटोली गांव में बुधवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक परिवार को बंधक बनाकर बड़ी लूट को अंजाम दिया।   जानकारी के मुताबिक, करीब 9 अपराधी पुलिसकर्मी की वर्दी में निजामुद्दीन अंसारी के घर पहुंचे। दरवाजा खुलते ही उन्होंने खुद को पुलिस बताकर जबरन घर में प्रवेश किया और हथियार के बल पर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे कीमती सामानों पर हाथ साफ किया।   ₹5 लाख के जेवरात और नकदी लूटकर फरार पीड़ित परिवार ने बताया कि अपराधियों ने करीब ₹5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली। वारदात के बाद परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।   सूत्रों से मिली अहम जानकारी सूत्रों के अनुसार, लूट की इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी पूरी तरह प्रशिक्षित और इलाके से परिचित लग रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने घटना से पहले कई दिनों तक घर की रेकी की थी। इतना ही नहीं, पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि बदमाशों की बोली और बातचीत के तरीके से यह संकेत मिल रहे हैं कि गिरोह में स्थानीय अपराधी भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह वारदात हाल के दिनों में हुई अन्य लूट की घटनाओं से जुड़ी तो नहीं है।   पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत घटना की सूचना मिलते ही मसलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्धों की धरपकड़ के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।   गौरतलब है कि इससे पहले भी जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में लूट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोग पुलिस की वर्दी में अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    अन्य खबरे

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश

    खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश

    चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित

    चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित