
सुशील जायसवाल
ग्रामवासियों ने जल-जंगल-जमीन और संस्कृति बचाने का संकल्प लिया
कोरबी/पोड़ी उपरोड़ा। रानी अटारी व विजय वेस्ट कोल माइंस क्षेत्र के ग्राम तनेरा में शनिवार, 13 सितंबर को रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित विजय सेंट्रल कोल माइंस खोलने के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन व आक्रोश रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता तनेरा की सरपंच प्रमिला देवी ने की तथा मुख्य प्रभारी के रूप में जनपद सदस्य संतोष मरावी मौजूद रहे। गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों ने भाग लिया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पहले से ही रानी अटारी और विजय वेस्ट में एसईसीएल की दो खदानें संचालित हैं, लेकिन अपेक्षित विकास नहीं हुआ। इसके बजाय जल-जंगल-जमीन, पर्यावरण और आदिवासी सांस्कृतिक धरोहर पर लगातार प्रतिकूल असर पड़ा है। अब नई निजी खदान खुलने से 292 हेक्टेयर वनभूमि, जंगल और पहाड़ प्रभावित होंगे तथा स्थानीय ग्रामीणों का जीवन और संकटग्रस्त हो जाएगा।
सभा के दौरान सर्वसम्मति से छह सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा की गई और पसान तहसीलदार वीरेंद्र कुमार श्याम को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर अडसरा सरपंच धजमन सिंह मरकाम, चंद्र प्रताप सिंह, हरदेवा शत्रुघ्न पठारी, शिवकुमार उईके, मान सिंह मरकाम, दिनेश केराम, वेद प्रताप सिंह समेत अनेक जनप्रतिनिधि व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे। रैली व सभा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पसान व कोरबी चौकी पुलिस दल-बल के साथ तैनात रही।








