
कार्यकर्ता और सहायिका दोनों अनुपस्थित, बच्चों का भविष्य अधर में
📰 रिपोर्टर प्रदीप राव, करतला
करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत डोंगाआमा में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर लापरवाही का बड़ा मामला उजागर हुआ।
निर्धारित समय पर केंद्र का दरवाज़ा बंद मिला।
कार्यकर्ता और सहायिका दोनों ही नदारद रहीं।
बच्चों को पोषण आहार, गरम खाना और शिक्षा से वंचित होना पड़ा।
फोन पर पूछताछ करने पर दोनों ने एक जैसा कारण बताया—”बच्चा बीमार है, अस्पताल जाना पड़ा।” लेकिन, दोनों का एक साथ अनुपस्थित रहना गंभीर सवाल खड़ा करता है।
आंगनबाड़ी का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पोषण, स्वास्थ्य जांच और प्रारंभिक शिक्षा देना है, साथ ही गर्भवती और धात्री महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी उपलब्ध कराना भी इसकी अहम जिम्मेदारी है। मगर, लगातार बंद रहने से योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह केवल “लापरवाही” नहीं बल्कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है। यदि स्थिति यूं ही रही तो आंगनबाड़ी योजना का असली मकसद अधूरा रह जाएगा।






