मंत्रिमंडल विस्तार पर सियासी वार-पलटवार: बघेल ने भाजपा पर साधा निशाना, बैज ने जताई नाराजगी
रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय मंत्रिमंडल विस्तार में सीनियर नेताओं को नहीं लिए जाने पर तंज कसा है. बघेल ने कहा कि भाजपा के सीनियर नेताओं को किनारे लगाने का काम शुरू हो गया है. अब अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहिले, धरम लाल कौशिक, लता उसेंडी, रेणुका सिंह, विक्रम उसेंडी की राजनीति पर विराम लगने जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इनमें थोड़ा भी आत्मसम्मान बचा है तो उन्हें हिम्मत कर आगे बढ़ना चाहिए. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी तीनों नए मंत्रियों को बधाई देते हुए भाजपा पर तंज कसा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि किसे मंत्री बनाना है यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है, लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं हुआ. बनाए गए तीनों मंत्रियों में से कोई भी मुख्यमंत्री के पसंद का नहीं है. उन्होंने कहा, अभी तक छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को मिलाकर कुल 13 सदस्यी मंत्रिमंडल होता रहा है. इस बार परंपरा को तोड़कर 14 सदस्यी मंत्रिमंडल हो गया है. एक मंत्री की संख्या बढ़ाने के बाद भी आधा दर्जन से अधिक भाजपा के वरिष्ठ विधायक असंतुष्ट हैं. वरिष्ठता और अनुभव तथा जनाधार भाजपा में गुनाह हो गया है. चार-पांच-छह बार के विधायकों की उपेक्षा हो रही है. बैज ने कहा कि जो विधायक विधानसभा में बेहतरीन परफार्मेंस करते हैं, जो राजनीति में सक्रिय हैं, शारीरिक रूप से मजबूत हैं उन अनुभवी विधायकों को भी दरकिनार कर दिया गया. मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद भाजपा में अंर्तकलह और अधिक बढ़ने वाला है. यह भी तय है कि इसी अंर्तकलह के चलते यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी. कभी भी वरिष्ठ विधायक बगावत कर सकते हैं. कांग्रेस ने सोशल मीडया एक्स पर भाजपा के वरिष्ठ विधायकों का पोस्टर जारी करते हुए तंज कसा है. पोस्ट में लिखा है कि अउ नइ सहिबो बदल के रहिबो.
*ग्राम पंचायत गिधौरी : उचित मूल्य दुकान पर मनमानी, ग्रामीणों से वसूली जा रहा चीनी का अतिरिक्त दाम!*
रिपोर्टर प्रदीप राव Loksadan:- ग्राम पंचायत गिधौरी में स्थित उचित मूल्य विक्रय केन्द्र (आईडी क्रमांक 552002038) पर संचालक बेद चंद्राकर (जनपद सदस्य है बीजेपी से) द्वारा ग्रामीणों से शासन-प्रशासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दाम वसूले जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने बताया कि केंद्र पर चीनी 20 रुपये प्रति किलो बेची जा रही है, जबकि शासन द्वारा उचित मूल्य की दुकानों पर इसका मूल्य 17 रुपये प्रति किलो तय किया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दुकान संचालक की मनमानी से गरीब व हितग्राही वर्ग को अतिरिक्त बोझ झेलना पड़ रहा है। शासन की मंशा आम जनता को राहत देने की है, लेकिन जिम्मेदार विक्रेता नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम गरीबों की जेब काट रहा है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस मामले में जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले और जिम्मेदार संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे। यदि समय रहते प्रशासन ने कदम नहीं उठाया तो ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हो सकते हैं। 👉 इस खबर के सामने आने के बाद अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कब तक कार्रवाई करते हैं और हितग्राहियों को कब न्याय मिलता है।
*कोयलांचल क्षेत्र प्रगति नगर में 26 वें वर्ष मटका फोड़ महोत्सव दहीहंडी प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न 108000 का नगद पुरस्कार विजेता टीम को दिया गया*
Loksadan:- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रगति नगर राधे कृष्णा मैदान में सफलतापूर्वक 26 वें वर्ष मटका फोड़ महोत्सव दहीहंडी प्रतियोगिता संपन्न हुई देर रात तक चले इस कार्यक्रम में ठीक 12:15 में दही हांडी को फोड़ कर अड़ी कछार की टीम ने एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार प्राप्त किया इस अवसर पर अतिथि आसंदी में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल देश के सबसे बड़े कोयला खदान गेवरा क्षेत्र के महा प्रबंधक अरुण कुमार त्यागी कलिंगा कंपनी के महाप्रबंधक विकास दुबे नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत मौजूद थे इस अवसर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी मटका फोड़ महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक रजनीश तिवारी ने आगंतुक अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया एवं स्वागत उद्बोधन में बताया कि पिछले 25 वर्षों से अनवरत रूप से प्रगति नगर की इस धरा पर दहीहंडी का यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होते रहा है इस बार प्रमुख रूप से जैजैपुर एंडी कछार पाली हरदी बाजार आदि स्थानों से दही हांडी फोड़ने के लिए टोलिया आई थी जिसमें अड़ी कछार टीम ने मटका फोड़ कर विजेता बनी आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक अरुणीश तिवारी दादा भाई ने कहा कि अपनी पुरातन संस्कृति एवं आध्यात्मिकता को संरक्षित एवं युवा पीढ़ी के बीच हस्तांतरित करने के उद्देश्य से पिछले 25 वर्षों से यह आयोजन यहां के नौजवान साथी माता बहनों एवं गणमान्य जनों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है 26 वें वर्ष के इस आयोजन में हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं दर्शकों ने मटका फोड़ महोत्सव के रोचक प्रदर्शन का आनंद लिया भगवान कृष्ण के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजमन हो गया । क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि 26 वर्षों तक लगातार इस आयोजन को संपन्न करना बहुत बड़ी बात है और यह आयोजन अब जिले ही नहीं बल्कि दूरस्थ अंचलों तक भी ख्याति प्राप्त कर चुका है उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से धर्म के प्रति आस्था एवं अपनी प्राचीन संस्कृति सभ्यता से जुड़ने का और धार्मिक महत्व को समझने का अच्छा अवसर बनता है श्री पटेल ने मटका फोड़ मैदान पर एक भव्य स्टेज निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि इस महोत्सव के हिसाब से यह मंच छोटा और संकीर्ण है इसलिए बड़े आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए राधा कृष्ण मैदान में एक भव्य मंच का निर्माण कराया जाएगा । भारी संख्या के बीच उपस्थित जन समुदाय को अपना संदेश देते हुए एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक अरुण कुमार त्यागी ने कहा कि यह आयोजन रोमांचकारी एवं कौतूहल पूर्ण है भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को प्रदर्शित करते हुए आज जन्माष्टमी के अवसर पर यह भक्ति भाव में जुड़ने का एक अच्छा माध्यम है इसी कड़ी में नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने भी अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि नगर पालिका दीपका क्षेत्र की जनता को मटका फोड़ महोत्सव के माध्यम से पिछले 25 वर्षों से एक अच्छा एवं सफल आयोजन देखने को मिलता है विधायक महोदय की घोषणा को दृष्टिगत रखते हुए एक भव्य मंच का निर्माण कराया जाएगा। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि पोशाक दास महंत अन्य कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि 25 वर्षों से अनवरत रूप से कार्यक्रम करना कोई साधारण बात नहीं है सांसद निधि से यहां के साथ सजा एवं आयोजन समिति के मार्गदर्शन अनुसार कार्य कराया जाएगा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव तनवीर अहमद ने कहा की इस कार्यक्रम की प्रासंगिकता अब प्रगति नगर ही नहीं जिले एवं प्रदेश स्तर तक पहुंच रही है और यहां का मटका फोड़ महोत्सव पूरे प्रदेश में अपनी ख्याति प्राप्त कर रहा है इसके लिए निश्चित रूप से आयोजन समिति के पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं श्रमिक नेता सतीश राठौर बनवारी लाल चंद्र ने भी अपना उद्बोधन दिया। महोत्सव में एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सीमा त्यागी एवं श्रीमती सिंदुर के साथ समस्त महिला मंडल की टीम ने भी हिस्सा लेकर आयोजन समिति एवं प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों को अपनी शुभकामना दी। आज के इस महोत्सव में मटका फोड़ के साथ-साथ एकल मटका फोड़ एवं राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता के प्रतियोगियों को भी पुरस्कृत किया गया कुल मिलाकर 108000 का नगद पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता विशाल अग्रवाल, राधेश्याम सिंह, पार्षद कमलेश जायसवाल अविनाश यादव राजेश सिंह आशुतोष शुक्ला धर्मेंद्र शुक्ला आलोक शर्मा पत्रकार सुशील तिवारी मनोज महतो राजेश साहू राजेश यादव ललित राठौर श्रमिक नेता राजकुमार त्रिपाठी वाल्मीकि पांडे आयोजन समिति के अध्यक्षअब्दुल रहमान सचिव विनोद कर्स उपाध्यक्ष सज्जी जेकब घनश्याम दास गोविंद यादव कमलेश खूंटे योगेंद्र तिवारी राजीव तिवारी पंकज पांडे हितेश अशोक यादव जन्मेजय जायसवाल ज्ञान जायसवाल दिनेश मरकाम हितेश अग्रवाल सत्य…
स्कूल में चाकूबाजी: 9वीं के छात्रों ने 12वीं के स्टूडेंट पर किया हमला, दोस्त भी घायल
बिलासपुर के भारतमाता स्कूल में छात्रों के दो गुटों में जमकर विवाद हो गया। इस दौरान 9वीं कक्षा के छात्रों ने मिलकर 12वीं के एक छात्र की जमकर पिटाई की, फिर चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव करने वाले छात्र के दोस्त को भी चाकू मार दिया। बताया जा रहा है कि, पुरानी रंजिश के चलते यह घटना हुई है। इस हमले में घायल छात्र को अस्पताल भेजा गया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। घटना तारबाहर थाना क्षेत्र की है।
50 करोड़ की ठगी का खुलासा: बाप-बेटों ने शेयर बाजार में 10% मुनाफे का दिया झांसा
कवर्धा।’ छत्तीसगढ़ की कवर्धा पुलिस ने मंगलवार को शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बाप-बेटे हैं। इन्होंने निवेशकों को हर महीने 10 प्रतिशत मुनाफे और एक साल बाद मूलधन लौटाने का लालच देकर प्रदेश भर में 50 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है। मामला कवर्धा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, 30 अक्टूबर 2024 को शिव सोनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि, DYPDHURWE BROTHERS CONSULTANTS PVT. LTD. निवेश किंग कंपनी के संचालकों ने उसे धोखाधड़ी का शिकार बनाया। शिकायत पर पुलिस ने IPC की धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
भारतीय वायुसेना को मिलेंगे 97 LCA मार्क 1A फाइटर जेट:₹62 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी
नई दिल्ली।’ केंद्र सरकार ने मंगलवार को भारतीय वायुसेना (IAF) के लिए 97 LCA मार्क 1A फाइटर जेट खरीदने के लिए ₹62 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी। रक्षा सूत्रों ने बताया कि एक हाई लेवल मीटिंग में फाइटर जेट की खरीद को अंतिम मंजूरी दे दी गई। इससे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के लिए इन एयरक्राफ्ट्स को बनाने के लिए ऑर्डर मिलने का रास्ता भी लगभग साफ हो गया है, क्योंकि मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार HAL के सुधार पर जोर दे रहे हैं। बच्चों द्वारा सुंदर राधा कृष्ण की झांकी की प्रस्तुति के साथ IPS स्कूल बांधाखार में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी मोदी सरकार के दौरान, HAL को सभी तरह के स्वदेशी लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और उनके इंजन बनाने के ऑर्डर मिले हैं। HAL को LCA मार्क 1A फाइटर जेट के लिए यह दूसरा ऑर्डर होगा। इससे पहले सरकार HAL को 83 एयरक्राफ्ट्स बनाने का ऑर्डर दे चुकी है। LCA मार्क 1A, तेजस एयरक्राफ्ट का एडवांस वर्जन है। इसमें अपग्रेडेड एवियॉनिक्स और रडार सिस्टम लगे हैं। LCA मार्क-1A के 65% से ज्यादा उपकरण भारत में बने हैं। तेजस को भी HAL ने डेवलप किया है। यह सिंगल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान है।
जनप्रतिनिधियों पर कड़ा कानून: गिरफ्तारी या 30 दिन हिरासत में रहने पर छिन जाएगा पद
नई दिल्ली।’ प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री या कोई भी मंत्री किसी ऐसे क्राइम में अरेस्ट या 30 दिन की हिरासत में रहता है, जिसकी सजा 5 साल या उससे ज्यादा हो तो उसे पद छोड़ना पड़ेगा। गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में इससे संबंधित तीन बिल पेश किए। तीनों विधेयकों के खिलाफ लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने तीनों बिलों को वापस लेने की मांग की। विपक्ष ने गृह मंत्री के ऊपर कागज के गोले फेंके। कांग्रेस, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और सपा ने बिलों को न्याय विरोधी, संविधान विरोधी बताया। इस पर शाह ने बिलों को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेजने की बात कही। ये तीनों बिल अलग-अलग इसलिए लाए गए हैं, क्योंकि केंद्र सरकार, राज्य सरकार और केंद्र शासित राज्यों के लीडर्स के लिए अलग-अलग प्रावधान हैं। पहला बिल: 130वां संविधान संशोधन बिल 2025 है, जो केंद्र और राज्य सरकारों पर लागू होगा। दूसरा बिल: गवर्नमेंट ऑफ यूनियन टेरिटरीज (संशोधन) बिल 2025 है, जो केंद्र शासित राज्यों के लिए है। तीसरा बिल: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) बिल 2025 है, जिसे जम्मू-कश्मीर पर लागू किया जाएगा। दिल्ली के CM केजरीवाल ने 6 महीने और तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी ने 241 दिनों तक हिरासत और जेल में रहने के बाद अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया था। केजरीवाल पद पर रहते गिरफ्तार होने वाले पहले CM थे।
कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन का कद बढ़ा, शीर्ष नेतृत्व ने दी दो नए विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी
कोरबा। कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कद बढ़ाते हुए आबकारी और सार्वजनिक उपक्रम विभाग का भी अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में बीते 19 महीने में नई औदौगिक नीति लॉन्च की। नए रिफ़्रॉम के साथसिंगल विंडो सिस्टम, 6 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, डाटा सेंटर, सेमीकन्डक्टर प्लांट सहित 1700 छोटे बड़े प्लांट स्थापित हो चुके हैं। उद्योग विभाग में एक नई जान डाली, उद्योगपतियों के साथ नियमित तौर पर संवाद स्थापित कर सभी विसंगतियों को दुर किया। पिछली सरकार में उद्योगों के सब्सिडी का रुके 600 करोड़ से ज्यादा की राशि का भुगतान किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर पहली बार अस्पताल सेक्टर को उद्योग का दर्जा दिया गया। इतने सारे रिफार्म करने की वजह से आज विभाग की छवि प्रदेश के साथ साथ महानगरों में भी बहुत अच्छी बन गई है। इसी तरह श्रम विभाग में डीबीटी के माध्यम से 600 करोड़ से अधिक की राशि श्रमवीरों को वितरण की जा चुकी है। बंद पड़ी दाल भात केंद्र, निशुल्क कोचिंग सहित कई बड़ी योजनाओं को पुनः प्रारम्भ किया गया
दिल्ली में हड़कंप: 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
नई दिल्ली।’ दिल्ली के करीब 50 स्कूलों को बुधवार सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। इनमें द्वारका के राहुल मॉडल स्कूल और मैक्सफोर्ट स्कूल, मालवीय नगर का एसकेवी और प्रसाद नगर का आंध्रा स्कूल शामिल हैं। फायर सर्विस के मुताबिक, सुबह 7:40 बजे मालवीय नगर के एसकेवी और 7:42 बजे आंध्रा स्कूल में धमकी की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचीं। तलाशी में कोई विस्फोटक नहीं मिला। इस घटना से बच्चों के परिजन घबरा गए। कुछ स्कूलों ने सुरक्षा के चलते ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि ईमेल कहां से भेजे गए और इसके पीछे कौन लोग हैं। इससे पहले 18 अगस्त को भी दिल्ली के 32 स्कूलों को इसी तरह की धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्हें खाली कराना पड़ा था।
अमेरिका बोला-भारत पर प्रतिबंध का मकसद रूस पर दबाव बनाना:इससे यूक्रेन जंग रोकने में मदद मिलेगी
वॉशिंगटन डीसी।’ अमेरिका ने रूस पर दबाव बनाने के लिए भारत पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लीविट ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। इससे पहले तक ट्रम्प प्रशासन रूस से तेल लेने पर भारत के खिलाफ की गई आर्थिक कार्रवाई को पैनल्टी या टैरिफ बताता रहा है। ट्रम्प ने भारत पर अब तक कुल 50 टैरिफ लगाने का फैसला किया है। इसमें 25% रेसीप्रोकल यानी जैसे को तैसा टैरिफ और रूस से तेल खरीदने पर 25% पैनल्टी है। रेसीप्रोकल टैरिफ 7 अगस्त से लागू हो गया है, जबकि पेनल्टी 27 अगस्त से लागू होगी। लीविट के मुताबिक इसका मकसद रूस पर सेकेंडरी प्रेशर डालना है, ताकि वह युद्ध खत्म करने पर मजबूर हो।















