नक्सलियों की जन अदालत: आदिवासी युवक की हत्या, मुखबिरी का आरोप लगाकर कई ग्रामीणों को धमकाया
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों की हिंसा का एक खौफनाक चेहरा सामने आया है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की परतापुर एरिया कमेटी से जुड़े नक्सलियों ने एक आदिवासी युवक को पुलिस का मुखबिर बताकर मौत के घाट उतार दिया। छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के बिनागुंडा गांव में सोमवार की रात हथियारबंद नक्सलियों ने कथित जन अदालत लगाकर आदिवासी युवक मनेश नुरुटी को मौत की सजा सुनाई और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। इसके साथ ही माओवादियों ने कई ग्रामीण नेताओं और पुलिस अधिकारियों को भी खुली धमकी दी है। बताया जा रहा है कि बिनागुंडा गांव के मनेश नुरुटी पर नक्सलियों ने पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया। उसे सोमवार की रात उसके घर से उठाकर गांव के बीच ले गए, जहां ग्रामीणों को मीटिंग के नाम पर पहले से ही इकट्ठा किया गया था। इस कथित जन अदालत में माओवादियों ने दो आदिवासी युवकों की पिटाई की।उन पर पुलिस को जानकारी देने और माओवादी गतिविधियों के बारे में सूचना देने का आरोप लगाया। उसके बाद माओवादियों ने मनेश नुरुटी को मौत के घाट उतार दिया। नक्सलियों ने परतापुर थाना इलाके में बैनर लगाकर यह जानकारी दी है। माओवादियों की परतापुर एरिया कमेटी ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए पखांजूर थाना के प्रभारी लक्षण केंवट और अन्य पुलिस अधिकारियों पर आदिवासियों को गोपनीय सैनिक के रूप में काम कराने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही नक्सलियों ने कोंगे पंचायत के सरपंच रामजी धुर्वा, डीआरजी के जोयो, बुद्धु, आयतू, टुब्बा कोरेटी, धनी और अर्जून ताती को चेतावनी देते हुए उन्हें मौत की सजा देने की धमकी दी है।
CG Transfer : शिक्षा विभाग में तबादला, प्राचार्यों को बनाए गए डीईओ, देखें लिस्ट…
रायपुर. शिक्षा विभाग में कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. प्राचार्यों को जिला शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. जारी आदेश के मुताबिक, हेमंत उपाध्याय मूल पद उप संचालक को प्रभारी संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग बनाए गए हैं. रूपलाल ठाकुर को उप संचालक लोकशिक्षण संचालनालय के पद पर पदस्थ किया गया है. वहीं अजय कुमार मिश्रा मूल पद प्राचार्य को सूरजपुर के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाए गए हैं. प्राचार्य गेंदराम चतुर्वेदी को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा के पद पर पदस्थ किया गया है. देखें लिस्ट –
एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान:सूर्यकुमार कप्तान, गिल उपकप्तान; जायसवाल-सुंदर रिजर्व प्लेयर
मुंबई।’ 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप टी-20 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे टीम की घोषणा की। टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ही करेंगे, जबकि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को दौरे के लिए उपकप्तान बनाया गया है। इस साल भारत क्रिकेट एशिया कप का मेजबान है। पाकिस्तान के भारत में खेलने से इनकार के बाद इसे UAE में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE से होगा।
यादव समाज के द्वारा पेंड्रा में निकाली भव्य जन्माष्टमी शोभायात्रा
Loksadan:- जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में हुआ आयोजन:- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ के बैनर तले छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा जन्माष्टमी महोत्सव कार्यकम पेंड्रा में संपन्न हुआ। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर एस डी यादव के मुख्य आतिथ्य में राज्य की सबसे लंबी शोभा यात्रा को पेंड्रा मरवाही गौरेला जिला में आयोजित की गई। सबसे लंबी इस कारण थी कि यह शोभा यात्रा ग्राम गिरवर में प्रारंभ हुई और पेंड्रा के अटल सभा गृह में पूर्ण हुई, एन दोनों स्थान की दूरी भिविन्न मार्गों होकर लगभग 15, किलोमीटर थी, शोभा यात्रा में गांव गांव से हजारों की तादाद में यदुवंशी भाइयों ने बढ़चढकर भाग लिया, दोनों नगरों में जगह जगह स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में, पैदल, बाईकों, चार पहिया वाहनों, बसों, ट्रकों में भक्तगण चल रहे थे, दो दो डी जे, बृंदावन से पधारे कलाकारों ने पूरे शहर को मंत्रमुग्ध कर दिया, जगह जगह, चौक चौराहों पर गोविन्दा की टोलियों ने मटकी फोड़ कर आनंद भर दिया। पूरे रास्ते में लोगों ने नृत्य किया, मंचीय कार्यक्रम अटल सभागार में आयोजित किया गया। सर्व प्रथम अपने इष्ट देव भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर आरती की तत्पश्चात मंच पर अतिथियों को सादर बैठाया गया। उपस्थित आयोजन समिति के सदस्यों ने पुष्पहार से स्वागत किया, राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर एस डी यादव मुख्य अतिथि का सभी ने भव्य स्वागत किया है। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम सब यहां भगवान श्री कृष्ण जी के पावन जन्मोत्सव, जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में एकत्रित होकर अपने इष्ट देव का जन्मोत्सव पर्व मना रहे हैं। इस शुभ अवसर पर में मैं यादव समाज के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक योगदान पर कुछ शब्द आप सबके समक्छ रखना चाहता हूं। जैसा कि हम सभी जानते हैं भगवान श्री कृष्ण स्वयं यादव कुल में जन्मे थे। उनका जन्म एक अवतारी पुरुष का ही नहीं बल्कि एक ऐसे मार्गदर्शक का था जिन्होंने धर्म, नीति, कर्म और प्रेम का अनोखा संगम समाज को दिया। उन्होंने गीता के उपदेश के माध्यम से केवल अर्जुन को ही नहीं बल्कि समस्त मानव जाति को जीवन जीने की राह दिखाई। यादव समाज का योगदान केवल श्री कृष्णा तन सीमित नहीं रहा। प्राचीन काल से लेकर आधुनिक युग तक यादवों ने कृषि, सैन्य राजनीति, समाज सेवा और सांस्कृतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। महाभारत काल मेयदव वीरों की शक्ति और पराक्रम का वर्णन स्वयं वेद और पुराणों में मिलता है। स्वतंत्रता संग्राम में भी यादव समाज के कई वीरों ने बलिदान दिया। आज भी भारतीय सेना में यादव युवाओं की उपस्थिति गर्व का विषय है।ये देश की सीमाओं की रक्षा तन मन और प्राण तक नेछवार कर करते है। राजनीति के क्षेत्र की बात करें तो यादव समाज लोकतन्त्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहा है, चाहे संसद हो ,विधानसभाएं हो, या ग्राम पंचायतें स्थानीय संस्थाएं यादव नेताओं ने जा सेवा को ही अपना धर्म माना है। सामाजिक क्षेत्र में भी यादव समाज ने शिक्षा, स्वास्थ ओर सामाजिक जागरूकता जैसे कार्यों में बढ़चढकर भाग लिया है।समंत सुधार की दिशा में आज यादव समाज के सा गठन कार्य कर रहे है। इसलिए जन्माष्टमी के इस पवनी अवसर हमें न केवल श्री कृष्णा के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए कि हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर समाज और देश की सेवा करने का संकल्प लेना चाहते। आइए हम सब मिलकर यह प्रण लें कि हम अपने पुरखों की विरासत को आगे बढ़ाएं और एक सशक्त समृद्ध ओर सुसंस्कृत भारत के निर्माण में अपना योगदान दे। जन्माष्टमी कार्यकम में रेजांगला रज कलश यात्रा के साथ अहीर रेजिमेंट की मांग पर उपस्थित जनसमुदाय को विस्तार से जानकारी दी, शोभा यात्रा में जगह जगह रेजांगला शौर्य के गीत भी बजाए गए तथा युवाओं में अहीर रेजिमेंट हक है है हमारा के गगन भेदी नारों से जोश भरा गया, राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर एस डी यादव ने 18नवंबर 2025को दिल्ली में आयोजित विशाल कार्यकम में रेजांगला रज कलश यात्रा समापन पर शामिल होने अनुरोध किया गया था। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने किया आभार प्रदर्शन युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष टेकराम यादव ने किया, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्छ रानू यादव मालिक राम यादव अजय यादव जी ,सोनू यादव ,बबलू यादव सीताराम यादव,लक्ष्मीधर यादव,किसुन यादव ओमप्रकाश यादव गंगा यादव , संतोष यादव सिद्धनाथ यादव दिनेश यादव सुखीराम यादव ,राजू यादव पूसियाराम यादव पंकज यादव कन्हैया यादव पुरषोत्तम यादव राजेश यादव दिलीप यादव विद्या यादव कोमल यादव रमेश यादव और भारी संख्या में समाज के लोग शामिल थे। कार्यक्रम में नारी शक्ति की उपस्थिति सराहनीय थी। प्रेस विज्ञप्ति प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेंद्र…
गुमशुदा सविता राजवाड़े,की कंकाल* पुलिस को बरामद, मुख्य आरोपी सहित दो गिरफतार, क्षेत्र में फैली सनसनी!
कोरबी चोटिया -कोरबी चौकी में दिनांक 28 जुलाई को सविता राजवाड़े,की गुमशुदगी सुचना के बाद लगभग 23 दिनों से लापता चोटिया में निवासरत सविता राजवाड़े,की कंकाल लालपुर जंगल ठेगुरनाला, से पुलिस को बरामद हुई है घटना स्थल पर कोरबा से एफ एस एल से पसान थाना प्रभारी सरवन विश्वकर्मा, एवं सरपंच पति शनिचराम, ग्राम वासियों के समक्ष विज्ञानिकधिकारी डाक्टर सत्य जीत, ने महिला की कंकाल की अध्ययन कर मृतिका सविता राजवाडे, के विभिन्न अंगों के गहराई से जांच कर पुलिस को सौंप दी जिसके पश्चात पी एम के लिए भेजा जावेगा , कोरबी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी, ने बताया कि लालपुर निवासी उमेंद पिता श्रीराम बिझिंया एवं उसके सहयोगी संत राम पिता स्वयंवर, ने हत्या कर सविता राजवाड़े, के शव नाले में फेंक दिया था, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 15 दिनों से मामले की छानबीन कर रही थी कि मुखबिर की सुचना एवं मृतिका के पति समेलाल राजवाड़े के सहयोग से पुलिस मुख्य आरोपी के निशान देही पर मामला को पर्दा फाश किया है, चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी, ने बताया कि इस घटने के आरोपी उमेद सिंह, गुलाब सिंह,और संत राम, तीनों मिलकर सविता राजवाड़े, के साथ बलात्कार किया फिर अधिक शराब के नशे में चुर होकर उसे एक गमछे से गला घोट दिया जोगी ने बताया कि घटने की जांच कर मामले में और आरोपी बनाए जा सकते हैं इस मामले की पत्ता साजी करने में पुलिस को सफलता मिली है जिसमें मुख्य रूप से आरक्षक संजय साहू, परमानंद दिवाकर आनंद तिर्की , एवं रितेश शर्मा का इस मामले में मुख्य भूमिका रही , दोनों आरोपियों को जेल रवाना किया गया, और इधर र मृतिका सविता रजवाड़ों के मायके पक्ष वालों ने भी चौकी में आये थे, और वे आक्रोश में थे,इस घटने को लेकर आसपास के गांव में सनसनी फ़ैल गई है!
राम रतन विद्या मंदिर पाली ने धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
कोरबा/पाली:- स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व पाली नगर सहित पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया, इस कड़ी में पाली नगर में स्थित श्री राम रतन विद्या मंदिर में भी ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, आयोजन के दौरान नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद स्कूल के बच्चों ने रैली निकाली और गांधी स्मारक पहुंच कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया साथ ही मनमोहक और प्रेरणा दायक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिनके आयोजन के बाद बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल,पूर्व अध्यक्ष श्रीमती संजू देवी जायसवाल,नपं उपाध्याय लखन प्रजापति,श्रीमती कमला जायसवाल,श्रीमती प्रतीक्षा शर्मा,प्रशांत सोनी, धरमपाल सिंह,मंगल छाबड़ा,महेंद्र कुमार जायसवाल (राजू), वेंकट कंवर, प्राचार्या अनिता जायसवाल,पार्षद ज्योति उईके,अधिवक्ता राजकुमार वर्मा,आशिक शिवानी,सुनील शर्मा,गोस्वामी सर,योगेश वैष्णव,प्रीति गंभीर,पूनम यादव सहित शिक्षकगण,अभिभावक,वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे,आयोजन के पश्चात प्राचार्या अनिता जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
नपं पाली में विभिन्न विकास कार्यों का किया गया भूमिपूजन
कोरबा/पाली:- नपं पंचायत पाली में अध्यक्ष एवं पार्षदों द्वारा नगर के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जिसमें नवीन न्यायालय परिसर में बोर खनन,पाइप लाइन,शौचालय मरम्मत,अटल चौक का पुननिर्माण एवं मूर्ति स्थापना साथ ही वार्ड क्रमांक 15 में पार्षद निधि से ओपन चबूतरा आदि का भूमिपूजन किया गया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल,पार्षद एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल छोटू,वरिष्ठ नागरिक नेगी पटेल,वरिष्ठ नागरिक आशा ठाकुर,पार्षद सोना ताम्रकार,पार्षद श्रीमती मोनिका जायसवाल,पार्षद श्रीमती आशा पटेल,पार्षद सुनील साहू,पत्रकार दीपक शर्मा,जितेंद्र माटे,इंजीनियर रंजना कौशिक,रामनाथ यादव आदि उपस्थित थे।
भारत को फर्टिलाइजर और रेयर-अर्थ मेटल देगा चीन:जुलाई में इनका निर्यात बैन किया था
नई दिल्ली।’ चीन भारत को खाद, रेयर अर्थ मटेरियल और टनल बोरिंग मशीन की सप्लाई करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री मंत्री वांग यी ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को आश्वासन दिया कि इन जरूरतों को पूरा किया जाएगा। वांग यी 18 अगस्त को दो दिन के दौरे पर भारत पहुंचे। उन्होंने सोमवार को जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बातचीत की थी। इस दौरान दोनों देशों ने आपसी रिश्तों को आगे बढ़ाने और सहयोग बनाए रखने पर सहमति जताई।
रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी विपक्ष के उपराष्ट्रपति कैंडिडेट:सुप्रीम कोर्ट में जज रह चुके
नई दिल्ली।’ I.N.D.I.A ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा। 79 साल के रेड्डी गुवाहाटी हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस और गोवा के पहले लोकायुक्त रह चुके हैं। वे आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। 2007 में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। खास बात है कि दोनों उम्मीदवार दक्षिण से हैं। रिटायर जस्टिस रेड्डी आंध्रप्रदेश से, जबकि सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं। दोनों 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी। उसी दिन काउंटिंग भी होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है। उपराष्ट्रपति का चुनाव जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई की रात अचानक इस्तीफा देने की वजह से हो रहा है। 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।
साय मंत्रिमंडल का विस्तार आज, तीन विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
कोरबा। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की तस्वीर साफ हो गई है। 20 अगस्त को राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। इस दौरान दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल मंत्री पद की शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पिछले आठ महीनों से चला आ रहा सस्पेंस मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और तीनों विधायकों की मुलाकात के बाद खत्म हुआ। सोमवार रात सीएम निवास में मुलाकात के बाद यह तय हो गया कि इन तीनों नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा। हरियाणा फार्मूले पर छत्तीसगढ़ में अब 14 मंत्री तीन नए मंत्रियों के शामिल होने के बाद साय कैबिनेट में अब मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री होंगे। छत्तीसगढ़ में अब तक 13 मंत्री ही बनते आए हैं। हरियाणा की तरह यहां भी 90 विधायक हैं और वहां 14 मंत्रियों का प्रावधान है। उसी फार्मूले को छत्तीसगढ़ में लागू किया गया है।















