कल सुबह होगा नए मंत्रियों का शपथ दिल्ली से हरी झंडी
लोकसदन ।रायपुर कल सुबह छत्तीसगढ़ के बचे हुए मंत्रियों का होगा शपथग्रहण राज भवन में तैयारी शुरू
महापौर पूजा विधानी के जेठ समेत ९ जुआरी पकड़ाए
Loksadan बिलासपुर :- न्यायधानी बिलासपुर में सोमवार रात पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल जुआ फड़ पर छापा मारते हुए 9 रसूखदार जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ये सभी आरोपी कोनी रोड स्थित लोधीपारा इलाके में ताश के पत्तों और प्लास्टिक के कॉइन से जुआ खेल रहे थे। गिरफ्तार लोगों में कई प्रतिष्ठित और प्रभावशाली चेहरे शामिल हैं, जिनमें बिलासपुर महापौर पूजा विधानी के जेठ विजय विधानी, होटल व्यवसायी हरवंश लाल, पीडब्ल्यूडी ठेकेदार पारुल राय समेत अन्य चर्चित नाम शामिल हैं।गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाईसरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडे को रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोनी रोड पर कुछ प्रभावशाली लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह को अवगत कराया गया, जिन्होंने तत्काल एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में टीम को रेड के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने छापा मारकर मौके से ₹41,500 नकद,प्लास्टिक कॉइन से भरा एक पेटी,ताश के पत्ते और11 मोबाइल फ़ोन जब्त किए हैं। ⚖️ दबाव बनाने की कोशिशें नाकामछापे के दौरान कुछ आरोपियों और उनके परिचितों ने कार्रवाई को रोकने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने सख्ती बरतते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर लिया। घटना के बाद सरकंडा थाने में बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी। गिरफ्तार किए गए प्रमुख नाम: सुशील अग्रवाल (60) – महावीर बाड़ा के मालिक विजय विधानी (64) – महापौर पूजा विधानी के जेठ हरवंश लाल (79) – होटल व्यवसायी पारुल राय (48) – पीडब्ल्यूडी ठेकेदार रमेश कुमार अग्रवाल (70) चन्द्रशेखर अग्रवाल (64) बिहारी ताम्रकार (66) तेजेस्वर वर्मा (40) सुनील अग्रवाल (60)
गुमशुदा सविता राजवाड़े,की कंकाल* पुलिस को बरामद, मुख्य आरोपी सहित दो गिरफतार, क्षेत्र में फैली सनसनी!
कोरबी चोटिया – कोरबी चौकी में दिनांक 27 जुलाई को सविता राजवाड़े,की गुमशुदगी सुचना के बाद लगभग 23 दिनों से लापता चोटिया में निवासरत सविता राजवाड़े,की कंकाल लालपुर जंगल ठेगुरनाला, से पुलिस को बरामद हुई है घटना स्थल पर कोरबा से एफ एस एल से पसान थाना प्रभारी सरवन विश्वकर्मा, एवं सरपंच पति शनिचराम, ग्राम वासियों के समक्ष विज्ञानिकधिकारी डाक्टर सत्य जीत, ने महिला की कंकाल की अध्ययन कर मृतिका सविता राजवाडे, के विभिन्न अंगों के गहराई से जांच कर पुलिस को सौंप दी जिसके पश्चात पी एम के लिए भेजा जावेगा , कोरबी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी, ने बताया कि लालपुर निवासी उमेंद पिता श्रीराम बिझिंया एवं उसके सहयोगी संत राम पिता स्वयंवर, ने हत्या कर सविता राजवाड़े, के शव नाले में फेंक दिया था, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 15 दिनों से मामले की छानबीन कर रही थी कि मुखबिर की सुचना एवं मृतिका के पति समेलाल राजवाड़े के सहयोग से पुलिस मुख्य आरोपी के निशान देही पर मामला को पर्दा फाश किया है, चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी, ने बताया कि घटने की गंभीरता से जांच कर मामले में और आरोपी बनाए जा सकते हैं इस मामले की पत्ता साजी करने में पुलिस को सफलता मिली है, जिससे आसपास के गांव में सनसनी फ़ैल गई है.
NDA संसदीय दल की बैठक, उपराष्ट्रपति कैंडिडेट को सम्मानित किया:मोदी बोले- राधाकृष्णन सरल और सहज व्यक्ति
नई दिल्ली।’ दिल्ली में मंगलवार को NDA संसदीय दल की बैठक हुई। इसमें PM मोदी भी शामिल हुए। मोदी ने बैठक में महाराष्ट्र के राज्यपाल और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी और सम्मानित किया। बैठक को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि राधाकृष्णन सरल और सहज व्यक्ति हैं। वे राजनीति में खेल नहीं करेंगे। इस दौरान राधाकृष्णन को NDA के सभी सहयोगी दलों के सांसदों से भी मिलवाया गया। बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि PM ने विपक्ष समेत सभी दलों से सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद पर सर्वसम्मति से चुनने की अपील की है। 17 अगस्त को भाजपा संसदीय बोर्ड बैठक के बाद NDA की तरफ से राधाकृष्णन के नाम का ऐलान किया गया था। राधाकृष्णन 20 अगस्त को सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान 20 प्रस्तावकों और 20 समर्थकों समेत लगभग 160 सदस्यों के मौजूद रहने की उम्मीद है। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होने हैं। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था। धनखड़ के इस्तीफे के बाद, चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की घोषणा की थी।
CG NEWS: कंफर्म हो गया, साय कैबिनेट का विस्तार होगा कल
रायपुर- काफी कवायद के बाद आख़िरकार छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार की तारीख तय हो गई है। कल यानी बुधवार को मंत्रीमण्डल का विस्तार किया जाएगा। तीन नए मंत्री साय कैबिनेट में शामिल होंगे। तीनों ही नए मंत्रियों कल शपथ ग्रहण कराया जाएगा। बता दें कि सोमवार को दिनभर मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट चलती रही। कहा जा रहा था कि मंगलवार को साय सरकार के नए मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं। सोमवार को एक ओर जहां बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की तो दूसरी ओर देर शाम अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, आरंग विधायक खुशवंत साहेब, अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साव और दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव सीएम हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। लेकिन देर शाम यह खबर आई कि अब कैबिनेट का विस्तार टल गया है। सीएम साय के प्रोटोकॉल में कल शपथ ग्रहण कोई जिक्र नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि सीएम साय के विदेश दौरे के बाद मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो सकता है। बता दें कि कहा जा रहा है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल बनाने पर सहमत हो चुका है। इसके बाद कई नाम मंत्री पद के लिए सामने आ रहे हैं। दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव को मंत्री बनाया जा सकता है। गजेन्द्र यादव के पिता आरएसएस के प्रांत संचालक रहे हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ में यादव समाज की बाहुल्यता को देखते ही इन्हें मंत्री बनने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल को भी साय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। वहीं बिलासपुर से अमर अग्रवाल को भी मंत्री बनाय जाने की चर्चा है। इसी तरह अनुसूचित जाति से मंत्री बनाए जाएंगे तो सतनामी गुरु खुशवंत को मौका मिल सकता है। खुशवंत रायपुर संभाग के आरंग से विधायक हैं। इस संभाग से अभी केवल मंत्री टंकराम वर्मा ही है। इससे पहले यहां से बृजमोहन अग्रवाल भी मंत्री रहे हैं। इस स्थिति में रायपुर संभाग को तवज्जो देने के साथ ही एससी वर्ग को साधने के लिए गुरु खुशवंत को मौका मिल सकता है।
राज्यसभा में वोटर वेरिफिकेशन पर हंगामा, 2 बजे तक स्थगित:किसानों के लिए यूरिया रिलीज की मांग को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन
नई दिल्ली।’ लोकसभा और राज्यसभा में वोटर वेरिफिकेशन और वोट चोरी के आरोप पर मंगलवार को भी जमकर हंगामा हुआ। राज्यसभा की कार्यवाही बमुश्किल 5 मिनट ही चली। इसके बाद कार्यवाही को उपसभापति ने दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया। उधर, लोकसभा में ऐसे हालात रहे। यहां भी कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा और नारेबाजी की। सदन में नारेबाजी के बीच स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की। कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कुछ सवालों के जवाब भी दिए, लेकिन हंगामा रुका नहीं। आखिर में कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। इससे पहले सदन के बाहर तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं ने राज्य में यूरिया की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसमें प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं।
डिप्टी-कलेक्टर ने महिला कॉन्स्टेबल से रेप किया…3 बार गर्भपात कराया:पीड़िता बोली- ITI में मिले, प्यार में फंसाया
बालोद।’ छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक महिला आरक्षक ने डिप्टी कलेक्टर पर रेप का मामला दर्ज कराया है। बीजापुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके ने शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बनाए। वह 3 बार प्रेग्नेंट हुई, तीनों बार जबरन अबॉर्शन करवा दिया। युवती ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर ने उसके नाम से कार खरीदी, 3 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। लेकिन शादी की बात करने पर टालमटोल करता रहा। इसके बाद विवाद बढ़ा तो बातचीत बंद कर दी। मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है।
मानिकपुरी पनिका समाज ने कबीर आश्रम निर्माण कार्य में अनियमितता पर जताई आपत्ति, उचित कार्रवाई की माँग
पाली / मानिकपुरी पनिका समाज, ग्राम पोड़ी (लाफा), तहसील पाली द्वारा सांसद मद से स्वीकृत ₹7.00 लाख की राशि से प्रस्तावित कबीर आश्रम निर्माण में की जा रही अनियमितताओं के खिलाफ आवाज़ उठाई गई है। समाज का आरोप है कि ग्राम पंचायत पोंडी के जनप्रतिनिधि व सरपंच द्वारा आश्रम निर्माण कार्य को बिना समाज की सहमति एवं जानकारी के मनमाने ढंग से शुरू करवा दिया गया है। समाज के अनुसार, आश्रम का निर्माण उस स्थान पर नहीं किया जा रहा है, जहाँ समाज वर्षों से इसकी मांग करता आ रहा है। समाज ने स्पष्ट किया है कि वे जिस भूमि पर आश्रम चाहते हैं, वह जमीन पूर्वजों द्वारा निस्तारी के रूप में सुरक्षित रखी गई थी, जिसमें आम के 8–10 वृक्ष भी लगाए गए हैं। परंतु उक्त भूमि पर स्थानीय निवासी कुंवर दास मानिकपुरी द्वारा अवैध कब्जा किया गया है, और निर्माण कार्य को रोकने की धमकी दी जा रही है। समाज का आरोप है कि भवन निर्माण कार्य एक ठेकेदार और कुंवर दास की मिलीभगत से उस जगह पर करवाया जा रहा है, जो समाज की इच्छा के विपरीत है। समाज की मांग है कि यह राशि सीधे समाज को सौंपी जाए, ताकि वे अपने रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार आश्रम निर्माण कर सकें। समाज ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), पाली से निवेदन किया है कि इस विषय में तत्काल हस्तक्षेप कर निष्पक्ष जांच कराई जाए और निर्माण कार्य को रोका जाए, ताकि समाज की भावनाओं और अधिकारों की रक्षा हो सके।
रूस-यूक्रेन में फिलहाल सीजफायर नहीं: ट्रम्प ने मीटिंग रोक पुतिन को फोन किया
वॉशिंगटन डीसी।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोमवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय लीडर्स के साथ मीटिंग की। इसमें रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर पर सहमति नहीं बनी। ट्रम्प ने कहा कि फिलहाल इतनी जल्दी सीजफायर संभव नहीं है। हालांकि, मीटिंग में यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी पर चर्चा हुई। ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय देश मिलकर इस पर काम करेंगे। वहीं, रूसी राष्ट्रपति ऑफिस (क्रेमलिन) ने बताया कि ट्रम्प ने मीटिंग रोककर पुतिन से फोन पर 40 मिनट बात की। इस दौरान पुतिन ने रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच सीधे बातचीत का समर्थन किया। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्त्ज ने बताया कि ट्रम्प के साथ फोन पर बातचीत के दौरान पुतिन 15 दिन के भीतर जेलेंस्की से मुलाकात को राजी हो गए। मीटिंग के बाद जेलेंस्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि यूक्रेन सुरक्षा गारंटी के बदले यूरोप के पैसों से 90 अरब डॉलर (करीब 8 लाख करोड़ रुपए) के अमेरिकी हथियार खरीदेगा।
मीना बाजार में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
रायगढ़। शहर के सावित्री नगर स्थित मीना बाजार में सोमवार को दो युवकों के गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों गुटों ने घंटों तक सड़क पर हाथापाई की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट के बाद भी दोनों गुटों की ओर से किसी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। स्थानीय व्यापारी और आम नागरिक लगातार बढ़ती हिंसा और लूटपाट से परेशान हैं। मीना बाजार में पिछले कुछ समय से गुटबाजी और गुंडा तत्वों की दादागिरी आम बात हो गई है। इस वजह से अब यहां घूमने आने वाले लोग भी बाजार से परहेज कर रहे हैं। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि इतनी बड़ी घटना के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है।
















