नोनबिर्रा में उमड़ा कृष्ण जन्मोत्सव का उल्लास मटका फोड़ प्रतियोगिता बनी आकर्षण, अतिथियों ने दिया सहयोग – श्रीकृष्ण के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प ज्ञान शंकर तिवारी

कोरबा – जिले अंतर्गत पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत नोनबिर्रा के खल्लारीपारा में इस वर्ष भी परंपरा के अनुरूप भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांव की गोपियों और बाल-गोपालों ने उत्सव को जीवंत बना दिया। जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर आयोजित मटका फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। इस आयोजन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में पाली जनपद अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा शोभा जगत एवं डॉ. रामकुमार श्रीवास ने उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत नोनबिर्रा की सरपंच श्रीमती पुष्पलता गोपाल ने की। सरपंच ने अपने उद्बोधन में बताया कि :– “खल्लारीपारा में प्रतिवर्ष बच्चों की सहभागिता से मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होता है। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है।” इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा आयोजक समिति को विशेष आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही सरपंच और उपसरपंच ने भी सहयोग राशि देकर आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। अपने संबोधन में श्रीमती जायसवाल ने कहा :– “मटका फोड़ सिर्फ मनोरंजन नहीं है, बल्कि यह हमें जीवन में सत्य, धर्म और सकारात्मकता का पालन करने की प्रेरणा देता है। जन्माष्टमी मात्र त्योहार नहीं, बल्कि धर्मशास्त्र और भक्ति का प्रतीक है। इस दिन हमें श्रीकृष्ण के आदर्शों को अपनाकर जीवन को श्रेष्ठ बनाने का संकल्प लेना चाहिए।” भक्ति और उत्साह से ओत-प्रोत इस आयोजन ने पूरे गांव के वातावरण को कृष्णमय कर दिया

पाली ( दर्री पारा) में उल्टी दस्त का प्रकोप- दो ग्रामीण की अकाल मौत

कोरबी चोटिया -जिले की सीमा क्षेत्र एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पाली के दर्री पारा मोहल्ले में पिछले एक सप्ताह पुर्व फैली संक्रामक बीमारी उल्टी दस्त से दो ग्रामीणों की अकाल मौत हो गई है और महिला एवं पुरुष बच्चें लगभग 1 दर्जन लोगों को आनन फानन में इलाज के लिए पोड़ी उपरोड़ा भेजा गया था, जिन्हें 5 दिन बाद छुट्टी दे दी गई है, हमारे संवाददाता ने घटनास्थल पर पहुंच कर उल्टी दस्त से पीड़ित ग्रामीण से जानकारी एकत्रित कर बताया कि जिले का दुरस्थ वनांचल ग्राम पाली दर्री पारा में बीमारी से ग्रसित ग्रामीणों ने बताया कि वहां उल्टी दस्त फैलने के पूर्व मौसमी बीमारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य केंप नहीं लगाया था ना ही विभाग की गाइडलाइन अनुसार दूरस्थनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के फील्ड वर्करों ने जरूरी समुचित दवाइयों का वितरण किया था, ग्रामीण जानकारी के अभाव में अपने स्वयं के खर्चे से सीमावर्ती एम सी बी जिले में जाकर इलाज कराना जरूरी समझा, इस संक्रामक बीमारी के फैलने के दो दिन बाद इस जान लेवा संक्रमित बीमारी से पीड़ित ग्रामीणो ने स्थानीय सरपंच सुमार सिंह, को घटने के बारे में अवगत कराया, तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलने के उपरांत विभाग अपने कुंभकर्णी नींद से जागा, और हरकक में आई तब तक समय पर इलाज के अभाव में संपत्त सिंह पिता सुखराज सिंह कुसरो 60 वर्ष की अकाल मृत्यु हो गई,जिसके बाद पुरा मोहल्ला गमगीन हो गया और देखते देखते स्कूली बच्चे एवं महिलाओं को भी संक्रमित बीमारी उल्टी दस्त शुरू हो गया जिसमें गनपत सुकरिया बाई 50 वर्ष,राम लाल देवशनिया 60 वर्ष,मान सिंह25 ,नीरा बाई सोहन 16 वर्ष, पार्वती, सावित्री, एवं राजु ,हिरमतिया ज्ञान सिंह 27 वर्ष , काजल रुप सिंह, तिलेश्वर एवं अन्य ग्रामीणों का पोड़ी उपरोड़ा में उपचार चल रहा था कि 5 दिन बाद इतवार पिता बाबू लाल गोड़,की अकाल मृत्यु हो गई, इस संबंध में उल्टी दस्त से हुई मौत संपत्त सिंह, के दामाद गोरे लाल, ने बताया कि उसके ससुर की समय पर उचित इलाज नहीं होने से 24 घंटे के भीतर मौत हो गई, जिससे अभी तक गांव में पुरी तरह फैली बिमारी की रोकथाम नहीं होने के कारण क्रिया कर्म भी नहीं किया गया है गोरे लाल, ने शासन से आर्थिक सहायता देने की मांग की है, बीमारी से पीड़ित पार्वती बाई ने बताया कि उसे कमजोरी और थकान महसूस हो रही है स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ओ आर एस की पुड़िया और दर्द की टेबलेट दे कर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है दर्री पारा की कुल आबादी 260 है और 71 मकान चिन्हित कर मोहल्ले के प्राथमिक शाला स्कूल में घटने के बाद उलटी दस्त संक्रामक बीमारी फैलने से 32 छात्र छात्राओं की उपस्थित में कुल मात्र पांच बच्चे स्कूल आ रहे हैं, संस्था के प्रधान पाठक जय कुंवर, ने बताया कि दर्री पारा, में उल्टी दस्त फैसले से बच्चों की संख्या कम हो गई है, इस संबंध में जब पाली उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ आर एच ओ आनंद कुमार सोरठे, से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि ग्राम पाली के दर्री पारा में पिछले डेड सप्ताह पूर्व उल्टी दस्त की शिकायत मिली थी जिनमें दो ग्रामीणों की मौत हो गई है और लगभग एक दर्जन लोगों को इलाज के लिए पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रवाना किया गया था और ग्राम में कैंप भी लगाया गया था तत्पश्चात इलाज के बाद उनके गृह ग्राम वापस भेज दिया गया और उनका समय-समय पर देखभाल किया जा रहा है, सी एच ओ रिया पोर्ते, के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों की आज से अनिश्चित कालिन हड़ताल में चले जाने से उलटी दस्त प्रभावित गांव में उपचार एवं कामकाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है फिलहाल स्थिति अभी कुछ कंट्रोल में है और गांव पुरी तरह गमगीन माहौल में समा गया है

तेज रफ्तार 2 बाइक की भिड़ंत…मां-बेटे समेत 3 की मौत:ढाई और 4 साल के 2 बच्चे घायल

बलौदाबाजार।’ छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 2 बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे घायल हुए हैं। इनमें एक ढाई साल और एक 4 साल का है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों का नाम तेजेश्वर प्रसाद नेताम (22), राजा ध्रुव (32) और सोनारिन ध्रुव (70) है। राजा ध्रुव और सोनारिन ध्रुव मां-बेटे हैं, जो पारागांव के निवासी थे। वहीं तेजेश्वर प्रसाद नेताम दूसरी बाइक पर सवार था, जो ढाबाडीह का निवासी था।

नेशनल पार्क एरिया में शहीद हुए जवान दिनेश नाग को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

बीजापुर – नेशनल पार्क क्षेत्र में चल रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी की टीम सोमवार की सुबह नक्सलियों के द्वारा लगाई गई आईईडी की चपेट में आ गई। इस विस्फोट में जवान दिनेश नाग शहीद हो गए। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को रक्षित केंद्र बीजापुर स्थित शहीद वाटिका लाया गया, जहाँ गार्ड ऑफ ऑनर और सलामी के साथ अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान वातावरण गमगीन हो गया और “अमर शहीद दिनेश नाग अमर रहे” के नारों से शहीद वाटिका गूँज उठा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आम नागरिक शामिल हुए। क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा, नगर पालिका अध्यक्ष गीता सोम पुजारी, उपाध्यक्ष भुवन चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग सहित अन्य प्रतिनिधियों ने शहीद को नमन किया। वहीं आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी, डीआईजी दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, डीआईजी केरिपु ऑप्स भुपेंद्र सिंह नेगी, कलेक्टर संबित मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नम्रता चौबे, कमांडेंट 15वीं वाहिनी मयंक गुर्जर, एएसपी रविन्द्र मीणा, अमन कुमार झा, चन्द्रकांत गवर्ना, एएसपी ऑप्स युलैण्डन यार्क, डीएसपी घनश्याम कामड़े सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

आमजनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें, शिकायतों का त्वरित निराकरण कराएं तथा निगम के विकास कार्ये में गति लाएं-उद्योग मंत्री

कोरबा 18 अगस्त 2025 -प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने आज नगर पालिक निगम कोरबा के अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वे आमजनता की समस्याओं के प्रति पूर्ण रूप से संवेदनशील रहते हुए उनकी शिकायतों का शीघ्र निराकरण कराएं तथा जनता की अपेक्षाओं, उनकी मांगों व आवश्यकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखकर कार्य करें। उन्होने कहा कि वार्ड, बस्ती व शहर के विकास कार्यो में आवश्यक तेजी लाएं, निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, समयसीमा में कार्यो को पूरा करें एवं जिन कार्यो की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, उन्हें शीघ्र प्रारंभ कराएं। उन्होने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित कराएं। उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने आज जिला पंचायत कोरबा के सभागार में नगर पालिक निगम कोरबा के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर वार्ड, बस्ती व शहर के विकास कार्यो की कार्य प्रगति, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन व प्राप्त परिणामों तथा आमजनता की समस्याओं से जुडे़ विषयों व उनके निराकरण संबंधी कार्यो की कार्यप्रगति की विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय व पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन भी उपस्थित थे। निगम आयुक्त श्री पाण्डेय ने निगम के विकास कार्यो, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति एवं निगम से जुडे़ विभिन्न कार्यो की वर्तमान कार्यप्रगति की बिन्दुवार जानकारी बैठक में प्रस्तुत की तथा निगम द्वारा किए जा रहे विकास व निर्माण कार्यो की मदवार व जोनवार जानकारी उद्योग मंत्री श्री देवांगन को दी। बैठक के दौरान मंत्री श्री देवांगन ने जिला खनिज न्यास मद, अधोसंरचना मद, 15वे वित्त आयोग मद, प्रभारी मंत्री मद, विधायक मद, मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास  प्राधिकरण मद, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद, राजस्व व आपदा प्रबंधन मद, निगम मद, एन.सी.ए.पी. मद सहित अन्य विभिन्न मदो के अंतर्गत प्रस्तावित, स्वीकृत व प्रगतिरत निर्माण कार्यो की जोनवार जानकारी लेते हुए कार्यो की वर्तमान प्रगति की सघन रूप से समीक्षा की। मंत्री श्री देवांगन ने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि प्रगतिरत निर्माण कार्यो में आवश्यक तेजी लाएं, कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष नजर रखें एवं समयसीमा में कार्यो को पूरा कराएं। उन्होने कहा कि जो कार्य स्वीकृत हैं, उनकी निविदा आदि की प्रक्रिया में तेजी लाएं एवं जिन कार्यो की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, उन कार्यो को शीघ्र प्रारंभ कराएं। बिना भेदभाव के सभी वार्डो में हो विकास कार्य बैठक के दौरान उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि हमारा संकल्प है कि निगम के सभी 67 वार्डो में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य कराएं जाएं, वार्डो के नागरिकों की मांग व उनकी आवश्यकता को देखते हुए विकास कार्यो के प्रस्ताव तैयार हों एवं वार्डवासियों की समस्याओं को दूर करने की दिशा में पूर्ण इच्छाशक्ति के साथ कार्य किए जाएं। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि शहर विकास के बडे़ कार्यो के साथ-साथ वार्ड व बस्तियों में सी.सी. रोड, नाली, स्ट्रीट लाईट, विद्युत विस्तार, पेयजल व्यवस्था, सार्वजनिक शेड, चबूतरा, सामुदायिक भवन एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं से जुडे़ निर्माण कार्यो पर भी प्राथमिकता के साथ कार्य किए जाएं। मंत्री श्री देवांगन ने निगम के जोन स्तर पर वार्ड पार्षदों के साथ बैठक आयोजित करने तथा वार्डवार विकास व निर्माण कार्यो की समीक्षा, समस्याओं व शिकायतों के निराकरण की दिशा में कार्य किए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। टी.पी.नगर निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने अधिकारियों से कहा कि कोरबा में नया टी.पी.नगर का निर्माण शीघ्र हो, यह अतिआवश्यक है, अतः नया टी.पी.नगर निर्माण की कार्यप्रक्रिया को तेजी के साथ आगे बढ़ाएं ताकि उक्त महत्वपूर्ण कार्य को मूर्त रूप दिया जा सके। उन्होने कहा कि जिला खनिज न्यास मद के अंतर्गत प्रस्तावित तथा 36 करोड़ रूपये की लागत वाली पेयजल विस्तार योजना में रापाखर्रा ढेलवाडीह   सहित अन्य सभी दूरस्थ बस्तियों को शामिल किया जाए ताकि इन सभी बस्तियों में पेयजल की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। मंत्री श्री देवांगन ने निगम की जल आपूर्ति व्यवस्था से जुडे़ कार्यो की विस्तार से समीक्षा की एवं पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सफाई कार्यो में और अधिक कसावट लाएं उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने निगम की सफाई व्यवस्था व साफ-सफाई से जुडे़ कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की रैंकिंग में देश में कोरबा के 8 वें स्थान पर आने, वाटर प्लस व थ्री स्टार रैंकिंग प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कहा कि कोरबा को यह उपलब्धि यहॉं के जागरूक नागरिकबंधुओं की जागरूकता, निगम के अधिकारी कर्मचारियों व स्वच्छता…

आत्मसमर्पित नक्सलियों ने गाया देशभक्ति गीत, आज़ादी पर्व पर बंधी एकता की डोर।

बीजापुर – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम “एक शाम देश के नाम” में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। कार्यक्रम की सबसे खास झलक थी कि मुख्यधारा से जुड़े आत्मसमर्पित नक्सलियों की भागीदारी। उन्होंने मंच पर आकर देशभक्ति गीत और लोकनृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। स्थानीय बोली में गाए गए गीतों और पारंपरिक नृत्य की लय ने पूरे वातावरण को देशप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया। लोग तालियाँ बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहे। इस पहल का उद्देश्य केवल आज़ादी का जश्न मनाना ही नहीं, बल्कि यह भी था कि जो कभी बंदूक उठाने को मजबूर हुए, वे अब शांति और विकास की राह पर कदम बढ़ा रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी- कर्मचारी और नागरिक शामिल हुए। मंच पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी गीत गाकर देशभक्ति माहौल बनाया। इस मौके पर कलेक्टर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव, सीईओ जिला पंचायत नम्रता चौबे, अपर कलेक्टर भूपेन्द्र अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर जागेश्वर कौशल, डिप्टी कलेक्टर नारायण प्रसाद गवेल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री साय ने शहीद जवान दिनेश नाग को किया नमन, कहा– नक्सलवाद का अंत निश्चित।

बीजापुर – नेशनल पार्क क्षेत्र में हुए नक्सली आईईडी विस्फोट में डीआरजी जवान दिनेश नाग की शहादत ने बस्तर को एक बार फिर गमगीन कर दिया। घटना में तीन अन्य जवान भी घायल हुए हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि राज्य कभी भी अपने इस वीर सपूत के बलिदान को भुला नहीं पाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जवान दिनेश नाग ने देश और समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। “ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। साथ ही घायल जवान जल्द स्वस्थ हो। उन्होंने कहा कि बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान की सफलता से नक्सली बुरी तरह हताश हैं। यही कारण है कि वे आईईडी जैसे कायराना हमलों का सहारा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि सुरक्षा बलों का हौसला इन घटनाओं से कमजोर नहीं होगा। डीआरजी जवान दिनेश नाग की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। नक्सलवाद का सफाया हमारा संकल्प है और इस दिशा में हर हाल में सफलता प्राप्त करेंगे। साय ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार शांति और विकास की राह पर बस्तर को आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है।

ट्रम्प बोले- यूक्रेन नाटो में शामिल नहीं होगा:क्रीमिया भी वापस नहीं मिलेगा

वॉशिंगटन डीसी।’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने साफ कर दिया है कि यूक्रेन को सैन्य गठबंधन नाटो में शामिल नहीं किया जाएगा और न ही उसे 2014 से रूस के कब्जे वाला क्रीमिया वापस मिलेगा। ट्रम्प ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट किया कि जेलेंस्की चाहें तो रूस के साथ चल रहा युद्ध तुरंत खत्म हो सकता है। सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि जेलेंस्की लड़ाई जारी रखना चाहते हैं या शांति का रास्ता अपनाते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि 12 साल पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौर में बिना गोली चले क्रीमिया रूस को सौंप दिया गया था और यूक्रेन भी नाटो में शामिल नहीं हुआ। उन्होंने आगे कहा कि कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं।

रायगढ़ के केलो डैम में डूबा PWD सब इंजीनियर का बेटा, मछली के जाल में फंसा मिला शव

रायगढ़ जिले में रविवार की रात बड़ा हादसा हो गया। PWD विभाग में पदस्थ सब इंजीनियर डीके प्रधान का बेटा सुशांत प्रधान (24) केलो डैम में डूब गया। गोताखोरों ने उसकी लाश बरामद कर ली है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, छोटे अतरमुड़ा निवासी सुशांत प्रधान रविवार रात अपने दोस्तों अविनाश सारथी (कोष्टापारा) और पुलेन्द्र सिंह (गोरखा) के साथ कार से केलो डैम घूमने पहुंचा था। डैम पर अविनाश और पुलेन्द्र कार में बैठे रहे, जबकि सुशांत पानी में उतर गया। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो दोस्तों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

बच्चों द्वारा सुंदर राधा कृष्ण की झांकी की प्रस्तुति के साथ IPS स्कूल बांधाखार में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी

बांधाखार (पाली)। IPS स्कूल बांधाखार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम की शुरुआत श्री राधा कृष्णा जी की पूजा अर्चना के साथ हुई, साथ ही स्कूल परिसर में ही स्कूल के बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर श्री राधा कृष्णा की झांकी प्रस्तुत की गई और भगवान श्री कृष्णा जी के सखाओ संग बाल लीलाओं को झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया जिसे देख दर्शक भी भगवान के प्रति सहज ही प्रेम और वात्सल्य के रस से आनंदित हो गए, इस दौरान स्कूल प्रशासन से शिक्षिकाएं उपस्थित थी जिनमें प्रियंका कंवर, नीलम जोगी, राधिका, ओमलता, और उमा चौहान सहित कार्यक्रम का आनंद देने बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामीण जन उपस्थित थे।

अन्य खबरे

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आंदोलन का असर
पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में देशभक्ति का सैलाब, जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा
प्रेम नगर आंगनबाड़ी में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की गूंज
पखांजूर में नाबालिग से हैवानियत: 52 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, पानी मांगने के बहाने घर में घुसा था दरिंदा
अंबिकापुर में फर्जी नाम-धर्म से प्रेमजाल: आदिवासी युवती से धोखाधड़ी और शोषण का आरोप, आरोपी हिरासत में
कोरबा : गणतंत्र दिवस पर पंचायत भवन में उल्टा फहराया गया तिरंगा, ग्रामीणों में आक्रोश