नारायणपुर फर्जी एनकाउंटर का कांग्रेस ने लगाया आरोप, बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी
रायपुर। नारायणपुर में हुए कथित फर्जी एनकाउंटर को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि चिड़िया मारने गए युवकों को नक्सली बताकर गोली मार दी गई। उन्होंने दावा किया कि अभय नेताम नक्सली नहीं था, लेकिन उसे पीठ में गोली मारी गई। बैज ने सवाल उठाते हुए कहा, “इस फर्जी एनकाउंटर का जिम्मेदार कौन है? सरकार और गृहमंत्री अब तक चुप क्यों हैं? अभय नेताम नक्सली था या फिर उसे फर्जी मुठभेड़ में मारा गया—इसका जवाब सरकार को देना चाहिए।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो कांग्रेस पार्टी आदिवासी संगठनों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी। पीसीसी ने बनाई जांच कमेटी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पीसीसी ने मोहन मरकाम के नेतृत्व में अभय नेताम मामले की जांच कमेटी गठित कर दी है। बैज ने कहा कि बस्तर में अब भी फर्जी मुठभेड़ों का सिलसिला जारी है और आदिवासी युवाओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। चुनाव आयुक्त पर भी निशाना मीडिया से चर्चा में दीपक बैज ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर भी हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा नेताओं जैसी भाषा बोल रहे थे। बैज ने मांग की कि “निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयुक्त को बर्खास्त किया जाना चाहिए।”
“चाकू-तलवार लहराने वाले अब मांग रहे हैं माफी”
Loksadan देखिए कैसे चाकू तलवार लहराने वाले मांगने लगे माफीझुंड बनाकर उपद्र करने में माहिर शातिर बदमाश चाकू और तलवार लहराते लोगों में भय उत्पन्न कर रहे थे। इसकी सूचना जैसे ही बिलासपुर की सरकंडा पुलिस को मिली सभी को घेर लिया गया और उन्हें पकड़ कर जब तलाशी ली गई तो इन युवकों में ही वह लक्कू राजपूत भी घातक हथियार के साथ पकड़ा गया जो फरार था। इन शातिर बदमाशों को पकड़कर पुलिस ने सड़क पर उठक बैठक कराई और मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया
रक्षाबंधन मनाने मायके आई महिला ने महानदी में लगाई छलांग, पुलिस ने पुल पर स्कूटी और रेलिंग में दुपट्टा किया बरामद, गौताखोर कर रहे तलाश
आरंग. आरंग के ग्राम पारागांव में नेशनल हाईवे 53 पर महानदी में बने पुल से शादीशुदा महिला के महानदी में छलांग लगा दी. घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही मौके पर आरंग पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे है. महिला की तलाश की जारी है. आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने जानकारी दी कि महानदी पुल पर महिला की स्कूटी मिली है. साथ ही पुल की रेलिंग में दुपट्टा बंधा है. जिससे महिला की पहचान स्वाति त्रिवेदी उम्र (27 वर्ष) के रूप में की गई है. महिला को पुल में कूदते किसी ने देखा नहीं है, लेकिन कूदने की आशंका के कारण गोताखोर महानदी में महिला की तलाश कर रहे हैं. महानदी में छलांग लगाने वाली महिला रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए अपने मायके पारागांव आई थी. महिला की शादी दो वर्ष पूर्व रायपुर निवासी अजय त्रिवेदी के साथ हुई थी. दोनों को ढाई माह का बच्चा भी है.
दुर्ग स्टेशन से अगवा 18 माह का मासूम तमिलनाडु से सकुशल बरामद, आरोपी अरुमुगम 26 जुलाई को लेकर गया था बच्चे को
Loksadanदुर्ग ब्रेकिंग- दुर्ग रेलवे स्टेशन से किडनैप 18 माह के बच्चे को पुलिस ने किया बरामद. तमिलनाडु से किया बरामद.26 जुलाई को आरोपी अरुमुगम ने किया था किडनैप. सीसीटीवी से आरोपी की की पहचान. आरपीएफ ने आरोपी को गोंदिया में पकड़ा. आधार कार्ड दिखाकर बच्चों को बता रहा आरोपित अपना. 16 दिन बाद सकुशल बच्चा बरामद. आरोपी से पूछताछ जारी.
हार्ट-अटैक से ड्राइवर की मौत का LIVE-VIDEO:होटल में कुर्सी पर बैठने से पहले गिरा
जांजगीर चांपा।’ छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में रविवार को हार्ट अटैक से एक ड्राइवर की मौत हो गई। ड्राइवर होटल में नाश्ता करने गया था। इस दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। ड्राइवर की मौत का लाइव वीडियो भी सामने आया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम शिवनारायण गढ़ेवाल (48) है, जो शांति नगर का रहने वाला था। वह नैला रोड के नवरंग होटल में नाश्ता कर रहा था। जमीन पर गिरते ही मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। बता दें कि 4 दिन पहले अंबिकापुर में भी चलती बाइक पर हार्ट अटैक आने से युवक की जान चली गई थी। युवक बाइक सहित सड़क किनारे खड़ी कार से टकराकर नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
“NDA ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन को बनाया उम्मीदवार”
Loksadam नई दिल्ली। भाजपा की अगुआई वाली एनडीए ने उपराष्ट्रपति के लिए होने वाले चुनाव (Vice President Election) को लेकर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। तमिलनाडु के सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उम्मीदवार बनाए गए हैं। राधाकृष्णन अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। जेपी नड्डा ने उनके नाम का एलान किया है। दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसके बाद उनके नाम की घोषणा की गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, सर्बानंद सोनोवाल और अन्य नेता बैठक में मौजूद रहे। सीपी राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर सीपी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पर में हुआ था। उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। बचपन से ही वे RSS से जुड़े थे और 1974 में जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य बने।
“कोरबा DMF फंड घोटाला: 400 करोड़ की धांधली में अफसरों और ठेकेदारों पर गाज”
Loksadan कोरबा जिले में खनिज न्यास मद (DMF) फंड से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है। करीब 400 करोड़ रुपये के इस आर्थिक घोटाले में आदिवासी विकास विभाग की पूर्व सहायक आयुक्त माया वारियर, तत्कालीन सहायक अभियंता, उप अभियंता, डाटा एंट्री ऑपरेटर और चार ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। माया वारियर फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं, वहीं अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार यह पूरा मामला कांग्रेस शासनकाल में सामने आया, जब रानू साहू कोरबा जिले की कलेक्टर थीं। आरोप है कि उन्हीं के संरक्षण में यह घोटाला अंजाम दिया गया।घोटाले का तरीका: कागजों पर मरम्मत, फर्जी भुगतानवर्ष 2021-22 में केंद्र सरकार ने कोरबा जिले के जर्जर छात्रावासों और आश्रमों की मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत की थी। इसके बावजूद समानांतर रूप से DMF फंड से भी भारी राशि मंजूर की गई।जांच में सामने आया कि 80 लाख रुपये के चार कार्य शुरू ही नहीं हुए, फिर भी उनका पूरा भुगतान कर दिया गया। वहीं जिन कार्यों को “पूरा” दिखाया गया, उनकी गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई। भौतिक सत्यापन के बिना ही कमीशनखोरी के चलते फर्जी बिलों पर भुगतान कर दिया गया। ठेकेदारों को मनमाना फायदा करीब 3.83 करोड़ रुपये के 34 कार्यों का ठेका सिर्फ चार कंपनियों को दिया गया: मेसर्स श्री साई ट्रेडर्स – ₹73.28 लाख (9 कार्य) मेसर्स श्री साई कृपा बिल्डर्स – ₹1.14 करोड़ (9 कार्य) मेसर्स एस.एस.ए. कंस्ट्रक्शन – ₹49 लाख (6 कार्य) मेसर्स बालाजी इंफ्रास्ट्रक्चर कटघोरा – ₹1.47 करोड़ (10 कार्य) जांच अधिकारियों ने बताया कि इन कार्यों से संबंधित कोई दस्तावेज विभागीय कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। सारे भुगतान फर्जी दस्तावेजों और वाउचर के जरिए किए गए।डाटा एंट्री ऑपरेटर और इंजीनियर भी आरोपी इस घोटाले में डाटा एंट्री ऑपरेटरों की भी मिलीभगत सामने आई है, जिन्होंने ऑनलाइन सिस्टम में हेरफेर कर फर्जी प्रमाणपत्र तैयार किए। विभागीय अभियंताओं और माया वारियर ने मिलकर यह सारा खेल रचा। पुलिस कार्रवाई और आगे की जांच कोरबा कलेक्टर के निर्देश पर सिविल लाइन रामपुर थाने में आर्थिक अनियमितता, भ्रष्टाचार और सरकारी दस्तावेज गायब करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और प्रशासन का दावा है कि जल्द ही और बड़े नामों का खुलासा होगा। राजनीतिक हलचल तेज इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज है। विपक्ष का आरोप है कि इस घोटाले में उच्चस्तरीय राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था और बिना नेताओं की संलिप्तता के इतनी बड़ी रकम का गबन संभव नहीं। जिला प्रशासन का दावा है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। संभावित घोटाले की राशि – ₹400 करोड़ अब तक स्पष्ट अनियमितता – ₹3.83 करोड़ जेल में – माया वारियर (पूर्व सहायक आयुक्त) FIR दर्ज – अभियंता, डाटा एंट्री ऑपरेटर और चार ठेकेदारों के खिलाफ जांच जारी, और नामों के खुलासे की संभावना
साय कैबिनेट विस्तार को लेकर शाम 4 बजे के बाद आ सकती है बड़ी खबर
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजनीति में आज शाम बड़ा घटनाक्रम सामने आ सकता है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर अंतिम मुहर लगने की खबरें हैं। सूत्रों के अनुसार, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल के गठन पर अपनी सहमति दे दी है। शनिवार शाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात की थी। इसके बाद राजनीतिक हलकों में कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व ने कैबिनेट विस्तार को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और शाम 4 बजे के बाद इसका औपचारिक ऐलान हो सकता है। नई कैबिनेट में संगठन के दो नेताओं और एक आरएसएस (RSS) की पसंद के नेता को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। साथ ही, पुराने मंत्रियों की कुर्सी बनी रहेगी और उनके विभागों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यह कैबिनेट विस्तार मुख्यमंत्री साय की आगामी विदेश यात्रा से पहले संपन्न किया जाना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त को जापान और दक्षिण कोरिया की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे। ऐसे में शपथ ग्रहण की प्रक्रिया 19 या 20 अगस्त तक पूरी की जा सकती है। सूत्रों की मानें तो इस बार महिला विधायक, पूर्व IAS अधिकारी और पूर्व मंत्री को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना है।
नशे में युवक ने ‘हर-हर महादेव’ बोलकर एनीकट से लगाई छलांग, मौत का LIVE-VIDEO वायरल
दुर्ग।’ छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट पर एक युवक ने सबके सामने “हर-हर महादेव” बोलते हुए नदी में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए दो कॉन्स्टेबल भी नदी में कूद गए। लेकिन तेज धार के कारण वे उसे बचा नहीं सके। फिर स्थानीय मछुआरों ने युवक को बचाने में मदद की। किसी तरह उसे नदी से बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे घाट पर मौजूद लोगों ने बनाया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
टोनही प्रताड़ना अधिनियम के तहत आरोपी गिरफ्तार, जेल दाखिल
कोरबा/कोरबी। टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 के तहत पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी मनोज कुमार धनवार पिता लाल धनवार (45 वर्ष), निवासी कुरथा ने 16 अगस्त 2025 को चौकी कोरबी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी जितेंद्र सारथी ने उसे जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए मारपीट और गंभीर धमकी दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ टोनही प्रताड़ना अधिनियम के अंतर्गत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपी के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उसे 17 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी कोरबी सुरेश कुमार जोगी, आरक्षक रितेश शर्मा, संजय साहू, परमानंद दिवाकर एवं प्रधान रक्षक आनंद तिर्की की विशेष भूमिका रही।















